- Advertisement -

Sultanpur News :- सुबह, दोपहर-शाम खून से सड़क हादसे में हो रही लाल। भीषण सड़क हादसा,बाइक सवार की हुई मौत, स्कूटी पर सवार दो बहनें हुई घायल।

3

सुल्तानपुर–हाईवे पर ट्रेलर से टकराया ई रिक्शा।

हादसे में ई रिक्शा सवार मां बेटे की मौत।

- Advertisement -

ई रिक्शा सवार परिवार की 3 महिलाओं समेत 4 घायल।

इलाज के लिए सभी को भेजा गया अस्पताल।

दो लोगों की हालत गंभीर लखनऊ रेफर।

वृद्ध मां के इलाज के लिए लाये थे सुल्तानपुर
काम संपन्न कर वापस घर जा रहे थे परिवार के सभी सदस्य।

लंभुआ के रामगढ़ स्थित निषाद बस्ती का रहने वाला है पीड़ित परिवार।

लंभुआ क्षेत्र के बगहा बाबा के पास की घटना।

- Advertisement -

[सुबह, दोपहर-शाम खून से सड़क हो रही लाल

सुल्तानपुर में रोड सेफ्टी की उड़ रही धज्जियां

/सुल्तानपुर/यूं तो मारपीट, हत्याओं के कारण प्रत्येक दिन अखबार खून से लाल हो रहा लेकिन सड़क हादसे की बढ़ती घटनाओं के कारण पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ बढ़ती जा रही हैं। इसी क्रम में आज पूर्वांचल पर सुबह सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवती की मौत हो गयी , दोपहर लंभुवा में माँ-बेटे की मौत के बाद मंगलवार की शाम बन्धुवाकलां थानाक्षेत्र में निकट रिद्धि सिद्धि हॉस्पिटल के पास बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी।
[2

ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर।लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बंधुआकला थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव के पास मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। शहर से घर लौट रहे बाइक सवार राशिद खान पुत्र अब्दुल मोईद निवासी मुढ़ई नेवादा,शाहपुर हसनपुर थाना बंधुआकला को अज्ञात बस ने जोरदार टक्कर मार दी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में स्कूटी से जा रही शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ले की दो बहनें टिवंकल राठौर व मोनी राठौर भी अनियंत्रित होकर गिर पड़ीं और घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Sultanpur News :- बीती शाम मामूली विवाद के बाद तीन दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।वन विभाग की टीम हाथी को भेजने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू।न्यायालय से गायब हो रही फाइलें, मुकदमा दर्ज। समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक से जा टकराई। दो मौत,पांच घायल।

Comments are closed.