- Advertisement -
Sultanpur News :- 31 जुलाई तक करें बिजली बिल भुगतान,वरना होगी कार्रवाई। नगर पालिका अध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज में किया वृक्षारोपण। संदिग्ध परिस्थितियों में सपा कार्यकर्ता सुनील यादव की मौत।
[डिफॉल्टर 280 ओटीएस उपभोक्ताओं को अंतिम मौका
31 जुलाई तक करें बिजली बिल भुगतान,वरना होगी कार्रवाई
- Advertisement -
सुल्तानपुर। जिले में बकाया बिजली बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने एक और अवसर दिया है। एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत डिफॉल्टर घोषित 280 उपभोक्ताओं को 31 जुलाई 2025 तक शेष बकाया जमा करने का आखिरी मौका प्रदान किया गया है। समय सीमा के भीतर भुगतान न करने पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।अधीक्षण अभियंता विपुल कुमार जैन ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जिले में ओटीएस योजना के तहत 1390 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 280 उपभोक्ता अब तक बकाया भुगतान नहीं कर सके। ये उपभोक्ता दो श्रेणियों में रखे गए हैं, जिन्होंने एकमुश्त भुगतान का पंजीकरण कराया था। जिन्होंने किस्तों में भुगतान का विकल्प चुना था।अब इन्हें शेष बकाया राशि के साथ 1000 रुपये या छूट का 10 फीसदी (जो अधिक हो) जमा करना अनिवार्य किया गया है। राहत की बात यह है कि इन उपभोक्ताओं को नया पंजीकरण नहीं कराना होगा।अधीक्षण अभियंता ने चेतावनी दी कि 31 जुलाई 2025 के बाद बकाया न चुकाने वालों को विलंबित भुगतान अधिभार की छूट का लाभ नहीं मिलेगा और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
[नगर पालिका अध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज में किया वृक्षारोपण।

सुल्तानपुर एक वृक्ष मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए स्वशासी राज्य की मेडिकल कॉलेज के परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल के संयोजन में किया गया उक्त अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर सलिल4 श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके मिश्रा रक्त कोष प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह सुजीत सिंह सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति रही
- Advertisement -
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–संदिग्ध परिस्थितियों में सपा कार्यकर्ता सुनील यादव की मौत। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मर्चरी। चांदा थाना क्षेत्र के मदारडीह गांव से जुड़ा मामला। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह बोले, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति होगी स्पष्ट। शरीर पर नहीं है कोई चोट के निशान।
हैंडबाल में स्टेडियम ने डीएचए को हरा जीती प्रतियोगिता
पंत स्टेडियम में प्रारंभ हुई विभिन्न खेलों की चार दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता
खेलो से होता है शरीरिक मानसिक दोनों का विकास – शैलेंद्र प्रताप सिंह विधान परिषद् सदस्य सुल्तानपुर अमेठी
सुल्तानपुर l खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम, जिला खेल कार्यालय, सुलतानपुर के तत्वाधान में विभिन्न खेलों हैण्डबाल, एथलेटिक्स, फुटबाल, बैडमिंटन, कुश्ती एवं वालीबाल में चार दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया l पहले दिन बालिका वर्ग की हैण्डाल प्रतियोगिता संपन्न हुई l जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर की अगुआई में प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि शैलेंद्र प्रताप सिंह विधान परिषद सदस्य के द्वारा किया गया l हैंडबाल कोच प्रवीण मिश्रा ने बताया की प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे माध्यमिक से एमजीएस, बेसिक से जूनियर नारायणपुर, और कंपोजिट विद्यालय पुरे अजमत, मिलेनियम वर्ल्ड, स्टेडियम ट्रेनीज , डीएचए, लिटिल एंजेल ए और बी टीम ने प्रतिभाग किया l दिन भर चले मैच में सेमीफाइनल में स्टेडियम, डीएचए, जूनियर नरायनपुर, मिलेनियम वर्ल्ड ने जगह बनाई, पहला सेमीफाइनल डीएचए और जूनियर नारायणपुर के बीच हुआ जिसमे डीएचए ने नारायनपुर को 13-9 से हराया, दूसरा सेमीफाइनल मिलेनियम वर्ल्ड और स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमे स्टेडियम ने मिलेनियम वर्ल्ड को 7- 4 से हराया, फाइनल मुकाबला स्टेडियम और डीएचए के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम नें डीएचए को 14- 11 से मात दी l श्वेता, साक्षी, समृद्धि, प्रियाशी ने बढ़िया प्रदर्शन किया l
संचालन कोच प्रदीप यादव ने किया निर्णायक सुमित गौड़, आसिफ अजीज, विनय नारायण, कमलेश दुबे रहे, इस अवसर पर जिला हैंडबाल संघ के कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह, व्यायाम शिक्षक राजेश कनौजिया, मुनेन्द्र मिश्र, यशवंत सिंह, तारिक वसीम, पंकज दुबे, आशुतोष झा लकी, शिक्षिका किरन, पुलक डे, फ़ायज़ा, स्टेडियम कोच आशुतोष गुप्ता, शमा बानो, राम नरेश, श्याम धर ओझा,चंचल भट्टाचार्य, आशा उपस्थित रहे l जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि सभी खेलों के विजेता खिलाडियों को समापन के दिन पुरस्कृत किया जाएगा, समापन दस जुलाई को किया जाएगा l आज एथलेटिक्स और बैडमिंटन मे जूनियर वर्ग बालक / बालिका की प्रतियोगिता संपन्न होगी जिसका फाइनल कल खेला जाएगा, वहीं फुटबॉल बालक वर्ग में 9 और दस को आयोजित होगा जबकि वॉलीबाल और कुश्ती में बालक वर्ग के खिलाडियों को मौका मिलेगा जो प्रतियोगिता के आखिरी दिन अपना दम दिखाएंगे l
Sultanpur News :-जमीनी विवाद में प्रधान प्रतिनिधि की दबंगों ने की पिटाई,जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया पौधरोपण,मारफापुर गांव के पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट बने सरफराज़ खान।
Comments are closed.