- Advertisement -
Sultanpur News -5 साल का मासूम 3 घंटे में बरामद। 16 वर्षीय किशोरी का मिला शव।अनफिट वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन दलों द्वारा की जाएगी कार्यवाही।
सुलतानपुर में चमत्कारी गाय कि बछिया ! Viral ! दुध देने वाली 4 दिन कि बछिया !
- Advertisement -
ऑपरेशन मुस्कान की बड़ी कामयाबी,5 साल का मासूम 3 घंटे में बरामद
सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार सुबह बन्धुआकला थाना क्षेत्र से लापता हुआ 5 वर्षीय शिवांश सिंह महज 3 घंटे में दाऊदपुर पुल के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया।थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और बच्चे को खोज निकाला। परिजनों ने पुलिस की तत्परता की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह,अलीगंज बाजार चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा,कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता,कांस्टेबल राकेश पाल ने मुख्य भूमिका निभाई।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–घर में संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय किशोरी का मिला शव। साड़ी से फंदे से लटकता मिली डेड बॉडी, मचा हड़कंप। धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग गांव से जुड़ा मामला। ग्रामीणों की सूचना पर खेत में काम कर रहे माता-पिता पहुंचे आवास, मचा कोहराम। धनपतगंज थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अग्रिम कार्रवाई।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–पिता पुत्र के खिलाफ वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव से जुड़ा मामला। एक बार कार्रवाई होने के बावजूद चोरी छिपे की जा रही थी लकड़ी की कटान। डीएफओ अमित कुमार सिंह बोले, अवैध संचालकों पर लगातार की जाएगी कार्रवाई।
किसना डायमंड ज्वेलरी की लक्ज़री सदाबहार आभूषण रेंज अब सुल्तानपुर में उपलब्ध
सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश – 30 जून 2025: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने सुल्तानपुर के प्रतिष्ठित ज्वेलरी प्रतिष्ठान गुलाब चंद्र ज्वेल्स एंड जेम्स, ठठेरी बाजार में अपने डायमंड ज्वेलरी रेंज की लॉन्चिंग की। इस भव्य उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई श्री प्रवीण अग्रवाल, चेयरमैन, सुल्तानपुर एवं श्रीमान श्री प्रकाश जी, विभाग प्रचारक, आरएसएस।
- Advertisement -
इस खास अवसर पर किसना की ओर से ग्राहकों को डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 100% तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही किसना की किफायती नीतियों का लाभ ग्राहकों को मिलता रहेगा, जिसमें डायमंड ज्वेलरी पर 90 प्रतिशत बायबैक और 95 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू (मेकिंग चार्ज सहित) शामिल है — जो ब्रांड की पारदर्शिता, विश्वास और दीर्घकालिक मूल्य की गारंटी देती है। साथ ही इस समारोह में रीजनल सेल्स मैनेजर कमल नारायण सिंह एवं एरिया सेल्स मैनेजर संदीप बरनवाल भी मौजूद रहे।
देशभर में 1500+ प्रीमियम ज्वेलरी पार्टनर और 80+ एक्सक्लूसिव ब्रांड शोरूम के साथ किसना पूरे भारत के 29 राज्यों में अपनी मज़बूत उपस्थिति बनाए हुए है। कंपनी टियर 2 और टियर 3 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है और ‘माइन-टू-मार्केट’ पारदर्शिता के साथ उपभोक्ताओं को भरोसेमंद सेवाएं दे रही है।
हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा, “उत्तर प्रदेश किसना के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। यहां के उपभोक्ता गुणवत्ता, विश्वास और मूल्य को प्राथमिकता देते हैं। सुल्तानपुर में गुलाब चंद ज्वेल्स एंड जेम्स के साथ यह साझेदारी हमारे ‘हर घर किसना’ विज़न की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे हर महिला का डायमंड ज्वेलरी पहनने का सपना साकार हो सके।”
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के डायरेक्टर श्री पराग शाह ने कहा, “किसना का उद्देश्य एक ऐसा ज्वेलरी अनुभव देना है जो स्थानीय संस्कृति और आधुनिकता का संगम हो। गुलाब चंद ज्वेल्स एंड जेम्स के माध्यम से हम सुल्तानपुर के ग्राहकों के लिए एक ऐसा कलेक्शन लेकर आए हैं जो खूबसूरती, गुणवत्ता और विश्वास का प्रतीक है – हर खास मौके के लिए।”
गुलाब चंद ज्वेल्स एंड जेम्स की प्रोप्राइटर श्रीमान दिलीप जी बरनवाल ने कहा, “किसना जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ब्रांड के साथ साझेदारी करना हमारे लिए गर्व की बात है। इससे हम सुल्तानपुर में ग्राहकों को पारंपरिकता, डिज़ाइन और प्रमाणिकता का अद्भुत मेल प्रदान कर पाएंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि हम सुल्तानपुरवासियों को ऐसा ज्वेलरी अनुभव दें जिसकी वे हकदार हैं।”
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के बारे में:
2005 में लॉन्च हुआ किसना, हरि कृष्णा ग्रुप का प्रमुख डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड है। आज ब्रांड की उपस्थिति 1500 से अधिक शॉप-इन-शॉप आउटलेट्स और 80 एक्सक्लूसिव शोरूम्स में है। किसना माइन-टू-मार्केट मॉडल पर आधारित है, जिससे उपभोक्ताओं को प्रमाणिक और नैतिक तरीके से प्राप्त किए गए हीरे मिलते हैं। ब्रांड की प्रोडक्ट रेंज में रिंग्स, ईयररिंग्स, पेंडेंट्स, मंगलसूत्र, नेकलेस, बैंगल्स, ब्रेसलेट्स, नोज़ पिन्स और पुरुषों की ज्वेलरी शामिल है, जो 14KT और 18KT गोल्ड में उपलब्ध हैं और 100% IGI सर्टिफाइड एवं BIS हॉलमार्क्ड हैं।
किसना का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म www.kisna.com ग्राहकों को एक सहज, सुरक्षित और आधुनिक खरीदारी अनुभव प्रदान करता है जहाँ वे नवीनतम डायमंड और गोल्ड डिज़ाइनों को देख सकते हैं और घर बैठे खरीद सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
Website: www.kisna.com
Email: [email protected]
प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 30 जून/ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा जनपद के समस्त स्कूल प्रबन्धकों / प्राचार्यों को सूचित किया गया है कि जनपद में 329 स्कूली वाहनों के फिटनेस फेल है। उक्त फिटनेस फेल स्कूल वाहनों की समस्त औपरिकतायें पूर्ण करते हुए कार्यालय दिवस में वाहन प्रस्तुत कर फिटनेस कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जनपद में 90 स्कूल वाहन ऐसे है जिनकी आयु 15 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उनके प्रबन्धकों / प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में वाहनों के प्रपत्र प्रस्तुत कर पंजीयन निरस्त कराना सुनिश्चित करें।
उक्त के कम में दिनांक 01.07.2025 से स्कूल वाहनों की चेकिंग हेतु दो प्रवर्तन दल द्वारा मार्गो पर संचालित अनफिट वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन दलों द्वारा कार्यवाही की जायेगीं। फिटनेस फेल एवं 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके स्कूल वाहनों के संचालित पाये जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए समस्त जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
Comments are closed.