- Advertisement -

Sultanpur News :- मुकदमा दर्ज होने पर भड़के सपा नेता जितेंद्र वर्मा बाजीगर,ताइक्वांडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मिला सम्मान।सीताकुंड घाट पर शिव पुराण कथा सोमवार से।

7

सुल्तानपुर ब्रेकिंग–अभियोग पंजीकृत होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर भड़के सपा नेता जितेंद्र वर्मा बाजीगर । कहा, चांदा कोतवाल अशोक कुमार सिंह पार्टी बनकर चला रहे कोतवाली। जाति विशेष के लोगों पर वर्दी का झाड़ रहे रोब। यादव परिवार की मदद करने पर मुझे मिल रही हत्या की धमकियां। दिन में सपाई और रात में भाजपाई बनने के आप को बताया बेबुनियाद इल्जाम। प्रशासन पर लगाया आरोप, सपा नेताओं को चिन्हित करके बनाया गया क्रास मुकदमे में मुलजिम।


अमीना ताइक्वांडो अकादमी के 50 बच्चों ने दी कलर बेल्ट परीक्षा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मिला सम्मान

- Advertisement -

सुलतानपुर। अमीना ताइक्वांडो अकादमी, सुलतानपुर के 50 बच्चों ने हाल ही में कलर बेल्ट परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा परिणाम आने के उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल ने अकादमी पहुंचकर बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट और बेल्ट प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया और उन्हें विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र और बेल्ट देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य विजेता इस प्रकार रहे रेड वन बेल्ट
प्रथम स्थान अनुकल्प सिंह यादव
द्वितीय स्थान अलकाब खान
तृतीय स्थान, मेधा त्रिपाठी
चौथा स्थान, ओजस त्रिपाठी का रहा।
ब्लू बेल्ट श्रेणी
प्रथम स्थान,यथार्थ बौद्ध रत्न
ग्रीन वन बेल्ट श्रेणी
प्रज्वल यादव, का रहा । मान्यता माही, अनुज एवं अनन्या रॉय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ग्रीन बेल्ट श्रेणी में
प्रथम स्थान, अनन्या सिंह
द्वितीय स्थान, कुशाग्र राव,
तृतीय स्थान,हंन्जला और अर्थव का रहा। वहीं देखा जाए तो
येलो बेल्ट श्रेणी में
प्रथम स्थान, रायमित
द्वितीय स्थान अकक्ष यादव,
तृतीय स्थान आँचल का रहा।
इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने बच्चों के अनुशासन और मेहनत की सराहना की और कहा कि ताइक्वांडो न केवल आत्मरक्षा का माध्यम है, बल्कि यह आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है।

- Advertisement -

कार्यक्रम के समापन पर अभिभावकों ने भी बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और अकादमी की टीम को धन्यवाद दिया।आज सभी खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।


[सीताकुंड घाट पर शिव पुराण कथा सोमवार से

सुल्तानपुर : त्रयोदश वर्ष पार्थिव पूजन महा रुद्राभिषेक एवं महा शिवपुराण ज्ञान- यज्ञ कथा का आयोजन श्रावण मास कृष्णपक्ष प्रथम सोमवार दिनाँक 14 जुलाई 2025 से द्वितीय सोमवार दिनाँक 21 जुलाई 2025 तक।। स्थान – आदि गंगा गोमती सीता कुंड धाम कुश भवन पुर होना निश्चित हुआ है।। समस्त शिवभक्तों से आग्रह है कि पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक में अपना नाम अंकित करवाने का कष्ट करें। समय- महा अभिषेक पार्थिव पूजन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और सायंकाल 3 बजे से 6 बजे तक संगीत मय महा शिवपुराण ज्ञान- यज्ञ कथा।।


[सुल्तानपुर शिकायत कक्ष डाकखाना उपकेंद्र की लाइट कल दिनांक 13.7.2025 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत उपकेंद्र की सभी फीडर बंद रहेंगे पयागीपुर स्थित 220 KVA उपकेंद्र में आवश्यक कार्य होने के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी कार्य पूर्ण होने के बाद दोपहर 12:00 बजे के बाद पुना विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से विनम्र निवेदन है धैर्य एवं सहयोग बनाए रखें

Comments are closed.