- Advertisement -
SultanpurNews:- आत्महत्या के दुष्प्रेरण का केस लगाकर भेजा जेल,फिर हटाई धारा,मिली बेल,संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत।दबंगों ने बंद की सार्वजनिक नाली, फौजी ने लगाई गुहार।प्रदेश की 58 नगर पालिका में सुल्तानपुर चयनित*
जयसिंहपुर पुलिस ने पहले आत्महत्या के दुष्प्रेरण का केस लगाकर भेजा जेल,फिर हटाई धारा,मिली बेल
सतही जांच के आधार पर युवकों को मुल्जिम बनाकर भेजा गया था जेल,बाद में हत्यारोपी माँ सहित दो पहुँचे सलाखों के पीछे। हफ्ते भर के भीतर दो मर्डर केस में लचर तफ्तीश आई सामने। निर्दोषों को जेल कटाने वालों पर एसपी ले सकते है संज्ञान
- Advertisement -
कोतवाली देहात थाना प्रभारी अखण्डदेव मिश्र व जयसिंहपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह की लचर तफ्तीश आई सामने,गुडवर्क दिखाने के चक्कर मे आनन-फानन में खुलासे का परिणाम
रिपोर्ट-अंकुश यादव
सुल्तानपुर। छेड़छाड़ का शिकार होने के चलते पखवारे भर पहले हुई छात्रा की आत्महत्या के मामले में जयसिंहपुर पुलिस ने जेल भेजे गए दो आरोपियों को मात्र हल्की धाराओं में आरोपी होना बताया। सीजेएम नवनीत सिंह ने पुलिस की रिपोर्ट पर आत्महत्या की धारा हटाने की रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए आरोपियो को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। आनन-फानन में निर्दोषों को जेल भेजने वाली पुलिसिया कहानी लगातार सामने आने से जिम्मेदार पुलिस अफसरों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।
जयसिंहपुर के करनाईतपुर की रहने वाली परवीन बानो ने बीते 26 जून की घटना बताते हुए गांव के ही आरोपी गुफरान अंसारी व उसके सहयोगी कैफ खान के छेड़छाड़ व प्रताड़ना का शिकार होने के चलते अपनी 21 वर्षीय बेटी साहीन के जरिये फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने भी मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आनन-फानन में बिना ठीक से जांच किये उन्हें जेल भेज दिया था,लेकिन मृतका साहीन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो आत्महत्या के बजाय हत्या की पुष्टि हुई। तफ्तीश के दौरान यह पता चला कि माँ परवीन बानो ने ही अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया था और गांव के ही रहने वाले अपने सहयोगी हारून अंसारी के साथ मिलकर हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया था। हाल में ही जयसिंहपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने आरोपी माँ व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी। बीते शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी गुफरान व मो. कैफ पर धारा घटाने की अर्जी कोर्ट में दी,जिसके बाद दोनों आरोपी के खिलाफ मामूली धारा शेष रह जाने के चलते उनकी जमानत मंजूर हो गई। पुलिस के जरिये सतही जांच के आधार पर दोनों युवकों को गम्भीर धारा में जेल भेजने व मात्र कुछ ही दिनों में उन पर बढ़ी धारा हटाकर हल्की धारा लगाने से पुलिस की जांच सवालों के घेरे में है। हाल ही में कोतवाली देहात थाना प्रभारी अखण्डदेव मिश्र के जरिये सुमित प्रजापति हत्याकांड में एक निर्दोष को सतही जांच के आधार पर पहले जेल भेजने व बाद में दो अन्य का नाम प्रकाश में लाकर उन्हें जेल भेजने एवं पहले जेल भेजे गए युवक को निर्दोष होने की रिपोर्ट भेजने की बात सामने आई,जिसके बाद निर्दोष युवक कई दिन बेवजह जेल काटने के बाद रिहा हो सका। सवाल यह उठता है कि बिना किसी की भूमिका व उसके प्रति उपलब्ध साक्ष्यों का सही से बिना आकलन किये पुलिस इतने गम्भीर मामलों में क्यों हड़बड़ाहट में काम करती है, शायद इन मामलों में आगे की सच्चाई सामने न आती तो निर्दोषों को अपनी बेगुनाही साबित करने में वर्षों लग जाते,हो सकता है कि वह स्वयं को निर्दोष साबित भी न कर पाते और उन्हें जिंदगी जेल में ही गुजारनी पड़ती। हत्या जैसे गम्भीर मामलों में इतनी बड़ी चूक करके किसी की जिंदगी से खेलकर अपनी कार्रवाई का हिस्सा बनाने वाले गैर अनुभवी पुलिस अफसरों पर जिले के एसपी कुंवर अनुपम सिंह जल्द संज्ञान भी ले सकते है। ऐसे ही अन्य मामलों में भी न जाने कितने तफ़्तीशी खेल होते है जो सामने आ ही नहीं पाते है। पुलिस की ऐसी करतूतों से आम जनता का पुलिस पर बचा-खुचा विश्वास भी डगमगाता नजर आ रहा है।
[ब्रेकिंग न्यूज़–सुल्तानपुर।संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत। घर में बल्ली के सहारे फांसी के फंदे से लटका मिला शव।जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बगिया गांव से जुड़ा मामला।सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी।
[कृषि मौसम विज्ञान विभाग,
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या।
दिनांक-13-07-2025
अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 32.0 (-1.8)
न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 25.0 (सामान्य)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 83 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 74 प्रतिशत
हवा की गति : 4.4 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी
वर्षा : 36.8 मि०मी०
पूर्वानुमान:
आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है।
[ दबंगों ने बंद की सार्वजनिक नाली, फौजी परिवार ने डीएम से लगाई मदद की गुहार
- Advertisement -

सुल्तानपुर : बल्दीराय थाना क्षेत्र के परसपुर गांव निवासी फौजी शैलेंद्र कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी कुमार हर्ष से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि सार्वजनिक नाली जो सरकारी मद से बनाई जा रही थी। दबंगई के बल पर गांव के कुछ लोगों ने उसे पर अवैध अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। नाली पर जबरन सीमेंटेड पदार्थ डालकर जल बहाव को रोक दिया गया है। जिससे घरों से पानी निकालने को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है। जनता दर्शन और तहसील दिवस में कई बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं की जा रही है। फौजी शैलेंद्र तिवारी का कहना है कि अभी तक जिम्मेदार अधिकारी तहसीलदार बल्दीराय, एसडीएम बल्दीराय समेत कर्मचारी मौके पर इस दबंगई को देखने तक नहीं पहुंचा है।
[प्रदेश की 58 नगर पालिका में सुल्तानपुर चयनित*
मॉडल के रूप में विकसित होगा सुल्तानपुर सिटी : प्रवीण अग्रवाल
सुलतानपुर के नगर वासियों के लिए अत्यन्त हर्ष का विषय है कि उत्तर प्रदेश में स्मार्ट पालिका विकसित करने हेतु चयनित 58 नगरीय निकायों में नगर पालिका परिषद सुलतानपुर का चयन प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है, जिसके लिए पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने यशस्वी मा0 मुख्यमन्त्री योगी जी व मा0 नगर विकास मन्त्री श्री ए0के0शर्मा जी का आभार व्यक्त किया। आज दिनांक 13.07.2025 को शासन एवं निदेशालय स्तर से नगर पालिका परिषद सुलतानपुर को स्मार्ट नगर पालिका विकसित करने हेतु नगर क्षेत्र में मानकों के अनुरूप उपलब्ध सुविधाओं एवं सम्पत्तियों का स्थलीय निरीक्षण कर गैप एनालिसिस करने नगरीय निकाय निदेशालय के सहायक निदेशक अधिकारी (लेखा) श्री अखिल सिंह एवं कन्सल्टेंट श्री परनीत द्वारा नगर क्षेत्र के विकास हेतु कार्यालय में पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल से चर्चा परिचर्चा कर परामर्श किया गया एवं तदोपरान्त अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के साथ सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद सुलतानपुर की परिसम्पत्तियों यथा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार, कार्यालय परिसर नगर पालिका, पर्यावरण पार्क, कान्हा गौशाला, वेन्डिंग जोन, समस्त चैराहों आदि का सर्वे करने के साथ-साथ मुख्यमन्त्री वैश्विक नगरोदय योजना में पालिका द्वारा प्रस्तावित नये पार्कों के सृजन, चैराहों के सौन्दर्यीकरण, आधुनिक तकनीकी युक्त डिजिटल आउटडोर एल0ई0डी0 विज्ञापन बोर्डों का अधिष्ठापन, नागरिक जनसुविधा केन्द्र, लाइब्रेरी व स्टडी सेन्टर का निर्माण, स्मार्ट रिकार्ड रूम, सी0सी0टी0वी0 कैमरा सुरक्षा सर्विलांस सिस्टम आदि प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें सहायक निदेशक (लेखा) अधिकारी ने पालिका परिसर में वृहद् स्वरूप में आमजनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु आधुनिक सुविधाओं युक्त डी0सी0सी0सी0 बनवाने का निर्देश दिया। इस योजना में शासन एवं निदेशालय स्तर से निर्देश प्राप्त होने पर सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम, आॅडिटोरियम, एक्जीबीशन सेन्टर, डिजिटल क्लासरूम युक्त सरकारी विद्यालय व आॅगनवाणी केन्द्र, साइनेज आदि कार्यों को कराये जाने हेतु पालिका द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा।
देखे खबर AWADHI TAK चैनल पर
RSS मोहन भागवत के बयान “75 साल की शॉल ओढ़ ली तो किनारे हो जाना चाहिए” पर फिर छाया सियासी तूफान।
Sultanpur News :- मुकदमा दर्ज होने पर भड़के सपा नेता जितेंद्र वर्मा बाजीगर,ताइक्वांडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मिला सम्मान।सीताकुंड घाट पर शिव पुराण कथा सोमवार से।
Comments are closed.