- Advertisement -
आजमगढ़ में अखिलेश यादव का नया आवास: पूर्वांचल को साधने की कवायद
आजमगढ़ में अखिलेश यादव का नया आवास: पूर्वांचल को साधने की कवायद।
- Advertisement -
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आजमगढ़ में नया आवास बनकर तैयार हो गया है। जिले के अनवरगंज में 72 बिस्वा में बने इस आवास में रहने के साथ ऑफिस भी बनाया गया है। अखिलेश यादव 3 जुलाई को इस नए ठिकाने का शुभारंभ करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
पूर्वांचल को साधने की कवायद
अखिलेश यादव का यह नया आवास पूर्वांचल को साधने की कवायद का हिस्सा है। आजमगढ़ से पूरे पूर्वांचल की सीटों की मजबूत पहरेदारी की जाएगी। अखिलेश यादव के इस नए आवास के निर्माण की मॉनिटरिंग आजमगढ़ से लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव कर रहे हैं।
राजनीतिक संकेत
अखिलेश यादव का आजमगढ़ में आवास स्थापित करना एक राजनीतिक संकेत है। इससे पता चलता है कि अखिलेश यादव पूर्वांचल पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और आने वाले चुनावों में अपनी पार्टी की स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।
#आजमगढ़
#अखिलेशयादव
- Advertisement -
#समाजवादीपार्टी
#पूर्वांचल
#चुनाव
#राजनीति
#उत्तरप्रदेश
Sultanpur : दरोगा ने कहा साहब कुत्ते के तरीके से पीटा गया, लेकिन कोतवाल भी नही सुने।*
पूरी खबर पढने के लिए नीचे के लिंक को टच करें।
Comments are closed.