- Advertisement -

यूपी में मौसम अलर्ट,अगले तीन घण्टो में भारी वर्षा के साथ आंधी/बिजली गिरने की संभावना, Sultanpur में शिक्षकों की हुंकार मर्जर नीति नहीं चलेगी,सऊदी में ट्रक बनी आग का गोला, जिंदा जला जिले का लाल*

3

मौसम अलर्ट

लखनऊ : अगले 3 घंटों में अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, जी.बी.नगर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ आंधी/बिजली गिरने की संभावना है।

- Advertisement -


[शिक्षकों की हुंकार मर्जर नीति नहीं चलेगी, शिक्षा के अधिकार पर कोई समझौता नहीं!

सुल्तानपुर 12/7/2025
विद्यालयों मर्जर/पेयरिंग के विरोध में प्राथमिक शिक्षकों का आक्रोश एक संगठित आंदोलन के रूप में सामने आया, जब उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सुल्तानपुर के बैनर तले माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधानसभा लंभुआ के विधायक श्री सीताराम वर्मा को सौंपा गया। यह आयोजन लंभुआ ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ, जहां शिक्षक समुदाय ने एकजुटता और संकल्प का परिचय दिया। वहीं विधायक श्री सीताराम वर्मा ने शिक्षकों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया,”शिक्षकों की चिंता पूरी तरह से वाजिब है। मर्जर नीति पर आपकी बात और ज्ञापन को हम सरकार तक पहुंचाने में पूरी मदद करेंगे और छात्रों और शिक्षकों के हित के लिए हम मजबूती से आपके साथ खड़े मिलेंगे।हमारी प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा और शिक्षक का सम्मान है।”वही ज्ञापन समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष लंभुआ रणवीर सिंह ने मर्जर नीति को एक ‘मर्ज’ बताते हुए कहा कि यह नीतिगत निर्णय बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा, “मर्जर व्यवस्था न तो देश के हित में है और न ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के अनुकूल।”जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उपाध्याय ने कहा कि जब तक सरकार इस जनविरोधी मर्जर नीति का शासनादेश वापस नहीं लेती, संगठन का लोकतांत्रिक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षक सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि ग्रामीण शिक्षा की रक्षा के लिए यह आवाज उठा रहे हैं।जिला मंत्री श्री राम आशीष मौर्य ने मर्जर नीति की सामाजिक विफलता की ओर इशारा करते हुए कहा, “यह व्यवस्था विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा के लिए घातक बन रही है। ग्रामीण अभिभावक बेटियों को दूरस्थ विद्यालयों में भेजने से कतराते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष श्री विनय प्रजापति, मंत्री लंभुआ श्री द्वारिका प्रसाद यादव, ब्लॉक मंत्री भदैया श्री विपिन यादव,प्रमोद कुमार मिश्रा धर्मेंद्र कुमार राय नन्हे लाल सतीश मौर्य यादव मुनेंद्र मिश्र राम केश सिंह सुरेंद्र जिला कमेटी के कई अन्य पदाधिकारीगण एवं सैकड़ों शिक्षकगण मौजूद रहे। यह कार्यक्रम केवल एक ज्ञापन नहीं, बल्कि ग्रामीण शिक्षा की रक्षा के लिए एक प्रेरक चेतावनी बनकर उभरा।

- Advertisement -

सऊदी में आग का गोला बनी ट्रक, जिंदा जला जिले का लाल*
देहात कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी था गुलरेज अहमद। 15 महीना पहले रोजी-रोटी के लिए गया था सऊदी के रियाद शहर शुक्रवार को हुआ हादसे का शिकार। उसका पार्थिव शरीर वतन लाने के लायक नहीं है। इसकी खबर गांव में पहुंची तो मातम छा गया। गांव वाले भी घटना से स्तब्ध रह गए हैं, पारिवारिक जनों को किसी तरह शोक संवेदना व्यक्त कर संभालने में लगे हुए हैं।

Sultanpur News:- एक तरफा प्रेम में पागल सिरफिरे आशिक का कारनामा।रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे बच्चों की मेनका गांधी ने की मदद

Comments are closed.