- Advertisement -
सुल्तानपुर पहुंचे एडीजी सुजीत पांडे, कानून व्यवस्था और त्योहारों को लेकर की अहम बैठक
सुल्तानपुर पहुंचे एडीजी जोन सुजीत पांडे, कानून व्यवस्था और त्योहारों को लेकर की अहम बैठक

- Advertisement -
सुल्तानपुर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र सुल्तानपुर पहुंचे एडीजी जोन सुजीत पांडे ने मंगलवार को जिले के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कानून-व्यवस्था, साइबर फ्रॉड, और महिला कांस्टेबल की मौत जैसे कई गंभीर मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए।
🔹 साइबर फ्रॉड पर कड़ा रुख
एडीजी जोन ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए जल्द ही एक विशेष साइबर एक्सपर्ट टीम गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
🔹 महिला कांस्टेबल की मौत पर कार्रवाई
बाराबंकी में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध मौत के मामले में भी एडीजी जोन ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
🔹 नवनियुक्त आरक्षियों की सुविधाओं का लिया जायजा
उन्होंने जिले में नियुक्त किए गए नवीन आरक्षियों को मिलने वाली सुविधाओं और उनके रहने-खाने की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश भी दिए।
🔹 दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज
- Advertisement -
बैठक में आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन को विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता होगी।
🔹 बैठक में शामिल रहे ये अधिकारी
पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी कुमार हर्ष, एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ला, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी का विरोध तेज, शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
सुलतानपुर, जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बेसिक शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगाए जाने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ा ऐतराज जताया है। इस मुद्दे को लेकर शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी से मिला और ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की।
संघ का कहना है कि शिक्षकों का कार्य शिक्षण है, जबकि बार-बार गैर-शैक्षणिक कार्यों में लगाए जाने से न केवल शिक्षकों पर अनावश्यक भार पड़ता है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है।
ज्ञापन में मांग की गई कि बेसिक शिक्षकों को बीएलओ की जिम्मेदारी से तत्काल मुक्त किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में सदर तहसील अंतर्गत कुड़वार, दूबेपुर और कूरेभार ब्लॉकों के शिक्षक संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसमें कुड़वार ब्लॉक अध्यक्ष निजाम खान, दूबेपुर ब्लॉक अध्यक्ष राम बहादुर मिश्रा, तहसील प्रभारी अब्दुल मजीद, कूरेभार ब्लॉक संरक्षक डॉ. रीतेश सिंह, दूबेपुर मंत्री हेमंत यादव, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र राव, सुहेल सिद्दीकी, मुजफ्फर कलीम खान, मुहम्मद मुजतबा, बृजेश मिश्रा, विनय पांडेय, रमन तिवारी, राजकुमार गुप्ता, जयप्रकाश पांडेय, राजमणि यादव, अशरफ मुईद, प्रभात श्रीवास्तव, खुर्शीद अहमद, शिव नारायण वर्मा, प्रमोद पांडेय, अरुण कुमार सिंह, शिवेंद्र पांडेय, देवेश मिश्रा, विमल कुमार और राकेश शुक्ला शामिल रहे। संघ ने आग्रह किया है कि यदि शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त नहीं किया गया, तो संगठन सांगठनिक विधा से आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
जिले में प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया गया है। नवागत उप जिलाधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को जयसिंहपुर न्यायिक के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं वर्तमान एसडीएम प्रवीण कुमार को बल्दीराय एसडीएम बनाया गया है।बल्दीराय में तैनात रही एसडीएम मंजुल मयंक की वापसी लंभुआ न्यायिक पद पर हुई है,जहां वह पुनः जिम्मेदारी संभालेंगी।इसी क्रम में शिव प्रसाद को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
Comments are closed.