- Advertisement -

Sultanpur News :- अपर जिलाधिकारी ने किया लंभुआ गौशाला का निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश

2

अपर जिलाधिकारी ने किया लंभुआ गौशाला का निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश

- Advertisement -


लंभुआ गौशाला का अपर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

सुल्तानपुर। नगर पंचायत लंभुआ के तुलसी नगर स्थित गौशाला का मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एस. सुधाकरन ने निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला में कुल 80 गोवंश मौजूद पाए गए, जिनमें 45 नर35 मादा पशु शामिल थे।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पशुओं की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पशु चिकित्सक की व्यवस्था है। साथ ही पशुओं के आहार के लिए 30 कुंतल भूसा और 3 कुंतल चुनी-चोकर उपलब्ध है। चारे, पानी और सफाई व्यवस्था को एडीएम ने संतोषजनक बताते हुए और अधिक सुधार के लिए केयरटेकर व अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए।

निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का भी लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने गौशाला परिसर में बन रहे कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल का भी जायजा लिया। अब तक 35% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भूसा घर, टीन शेड, और चरही का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रही संस्था पारस कंस्ट्रक्शन को 22 सितंबर तक कार्य पूर्ण करने की समय सीमा दी गई है। एडीएम ने अवर अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ हर हाल में पूरा होना चाहिए।

प्रशासनिक संकल्प और पारदर्शिता की मिसाल

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने स्पष्ट किया कि बेसहारा पशुओं के संरक्षण और बेहतर देखभाल प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है। ऐसे निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है ताकि पशुओं को समुचित सुविधाएं मिल सकें।


✍️ रिपोर्ट: [KD NEWS]

📍 स्थान: लंभुआ, सुल्तानपुर
🗓️ दिनांक: 5 अगस्त 2025



सुल्तानपुर जिले के लंभुआ में अपर जिलाधिकारी एस. सुधाकरन ने तुलसी नगर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 80 गोवंश मिले मौजूद, पेयजल व सफाई व्यवस्था की सराहना। निर्माणाधीन कान्हा गौशाला के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।


सुल्तानपुर, लंभुआ, गौशाला निरीक्षण, एस. सुधाकरन, अपर जिलाधिकारी, बेसहारा पशु आश्रय, कान्हा गौशाला, पशु देखभाल, पशु स्वास्थ्य, पारस कंस्ट्रक्शन, उत्तर प्रदेश प्रशासन, नगर पंचायत लंभुआ।


🔸


अपर जिलाधिकारी एस. सुधाकरन ने लंभुआ गौशाला का निरीक्षण किया। 80 गोवंश पाए गए मौजूद। निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।


🔸

  • लंभुआ गौशाला
  • गौशाला निरीक्षण
  • सुल्तानपुर समाचार
  • बेसहारा पशु आश्रय
  • अपर जिलाधिकारी सुल्तानपुर
  • कान्हा गौशाला निर्माण
  • उत्तर प्रदेश पशु सेवा
  • नगर पंचायत लंभुआ

लंभुआ गौशाला निरीक्षण

- Advertisement -

सुल्तानपुर समाचार

अपर जिलाधिकारी एस. सुधाकरन

नगर पंचायत लंभुआ

कान्हा गौशाला निर्माण

बेसहारा पशु आश्रय स्थल

गौशाला निरीक्षण उत्तर प्रदेश

कांग्रेस जिला कमेटी की मासिक बैठक संपन्न

बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने का आह्वान

सुल्तानपुर। जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक मंगलवार को लाल डिग्गी चौराहा स्थित एक होटल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पदाधिकारियों व ब्लॉक अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा की गई और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया गया।जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य जिले के हर बूथ पर मजबूत संगठन खड़ा करना है। कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा और उनके हक की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ी जाएगी।शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कांग्रेस की नीतियों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। वहीं पीसीसी सदस्य हौसिला भीम ने कहा कि सभी पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ही संगठन को मजबूत बनाएगी।बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए।बैठक का संचालन उपाध्यक्ष जनार्दन शुक्ला ने किया।इस अवसर पर निकलेश सरोज, स्वेच्छा सिंह, अनवर अंसारी, पवन मिश्रा कटांवा, इमरान खान, नफीस पठान, मनीष तिवारी, उमाकांत त्रिपाठी, सपना पाठक, ओम प्रकाश त्रिपाठी, सलाहुद्दीन हाशमी, सियाराम तिवारी, जैद खान, प्रदीप सिंह, अरशद पवार, ममनून आलम, इंद्रकेश शर्मा, प्रेमलता निषाद, विजयपाल गौतम, अतीउल्ला अंसारी, रमेश चौधरी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

एमएलसी की निधि का लाखों रुपया डकार गया बिजली विभाग

  • ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में भी दिया प्रार्थना पत्र, समाधान शून्य

सुल्तानपुर। बिजली विभाग का एक चौंकाने वाला दुस्साहसिक कारनामा मामला प्रकाश में आया है। आम जनता नहीं, बल्कि एमएलसी की निधि का पैसा महकमें के उच्चाधिकारी डकार गए हैं। डीएम, एसडीएम एवं विभाग के अधिकारी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। एमएलसी भी गोवंशो की सुरक्षा और संरक्षण के नाम पर निधि का पैसा जारी करने के बाद चुप्प बैठे हैं। मामला सौरमऊ देहात के गौशाला से जुड़ा हुआ है।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई। हादसे में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत,पति और बेटा घायल। इलाज के लिए पिता पुत्र को भेजा गया अस्पताल। बंधुआ कला थानाक्षेत्र के इस्लामगंज स्थित डेरा बसी होटल के पास हुआ हादसा। कोतवाल धर्मवीर सिंह बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए। प्रार्थना पत्र मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

गवाह नहीं आने से आम आदमी पार्टी नेता/ राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मामले में टली सुनवाई। 13 अप्रैल 2021 को बिना अनुमति के चुनावी जनसभा किए जाने का मामला। बंधुआकला थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में हुई थी बिना अनुमति जनसभा। पुलिस ने सांसद संजय सिंह समेत 12 नामजद और 45 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमा। जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी सलमा बेगम के पक्ष में प्रचार करने आए थे सांसद संजय सिंह। 25 अगस्त को अगली सुनवाई करेगा एमपी एमएलए कोर्ट।

पंचायत निर्वाचन में बी0एल0ओ0 की ड्यूटी का शिक्षकों ने किया विरोध।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने परिषदीय शिक्षकों की बी0एल0ओ0 ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया है। आज तहसील कादीपुर में संगठन इकाई कादीपुर, दोस्तपुर ,अखण्ड नगर और करौदी कला के शिक्षकों द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। कादीपुर अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षकों की ड्यूटी शैक्षिक कार्य से विरत लगाने से बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित होगी और विभागीय कार्य प्रभावित होंगे। अत: परिषदीय शिक्षकों की बी0एल0ओ0 में ड्यूटी नहीं लगाई जाए।
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र,तहसील प्रभारी रविन्द्र यादव, अध्यक्ष कादीपुर अनिल यादव, अध्यक्ष करौदी कला अखिलेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष अखंड नगर विजय प्रताप यादव,मंत्री लालचंद, संतोष आर्य, संजय यादव, जगदंबा गुप्ता, विनोद कुमार, अरविंद कुमार,हरिराम, रूबी सिंह, किरण यादव, सुरेन्द्र यादव,महेंद्र यादव,विवेक यादव, अतुल सिंह, श्रीनाथ, सुरेश कुमार, सुरेश चंद्र पाल, विवेक यादव, गुरुदेव मौर्य,शेर बहादुर शुक्ल, केशरी नंदन दुबे, शैलेश कुमार, विनोद कुमार, मनोज सिंह,बृजेश पासवान, जनार्दन , समरथ यादव, रजनीश यादव,अखिलेश कुमार ,गंगेश, दिनेश कुमार सभाजीत,मंशाराम , नवरत्न लाल इत्यादि सैंकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

“ड्रोन पर योगी सरकार की सख्ती”, ड्रोन उड़ाया तो अब जेल तय!



Comments are closed.