- Advertisement -
Sultanpur News :- कोर्ट ने रिमांड किया रिफ्यूज,विवेचकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी को पत्र।प्रतिबंध के बावजूद नदी में हो रहा मछलियों का शिकार। अदालत में तैनात स्टेनो की मोटरसाइकिल चोरी के मामले में वाहन चोर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।
[कोर्ट ने रिमांड किया रिफ्यूज,विवेचकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी को पत्र
छह साल बाद भी भैंस चोरी के मामले में बिना ठोस साक्ष्य जुटाए गोसाईगंज थाने के दरोगा द्रिवेश त्रिवेदी ने पेश किया था रिमांड
- Advertisement -
कई सालों तक चली पुलिसिया तफ्तीश में बदले कई विवेचक,सभी लम्बित रखे रहे चोरी की तफ्तीश। एसीजेएम मयूरेश श्रीवास्तव ने अपनाया कड़ा रुख
रिपोर्ट-अंकुश यादव
सुल्तानपुर। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मयूरेश श्रीवास्तव की अदालत ने वारंट-बी पर जौनपुर जेल से तलब होकर आए चोरी के आरोपी के संबंध में विवेचक की रिमांड अर्जी को निराधार पाते हुए खारिज कर दिया। अदालत ने कड़ी टिप्पणी करते हुए मामले से जुड़े विवेचकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी को पत्र भी भेजने का आदेश दिया है।
गोसाईगंज थाने के टिहरा गांव निवासी जगदीश प्रसाद वर्मा ने 23 मार्च 2019 की रात की घटना बताते हुए अपनी भैंस चोरी के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रवींद्र वर्मा,रिंकू गौड, अमरजीत वर्मा व शादाब के खिलाफ चार्जशीट पूर्व में दाखिल की थी,जबकि जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाने के मल्लूपुर रताशी निवासी सद्दाम कुरैशी का नाम प्रकाश में लाते हुए उसके खिलाफ विवेचना प्रचलित बताया था। मामले का आरोपी सद्दाम जौनपुर जेल में अन्य मामले में इन दिनों बंद है,जिसे विवेचक द्रिवेश त्रिवेदी की अर्जी पर वारंट-बी पर बृहस्पतिवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया,लेकिन रिमांड पर सुनवाई के दौरान विवेचक छह साल बीतने के बावजूद कोई ठोस साक्ष्य नहीं पेश कर सके बल्कि महज आरोपी के बयान को रिमांड का आधार बनाया। पूर्व में इतने लंबे समय तक विवेचना प्रचलित रखने का कोई उचित कारण भी नहीं बता सके। पूर्व के विवेचकों ने भी केसडायरी पर ऐसा कोई साक्ष्य नहीं लाया है, जिसके आधार पर रिमांड मंजूर किया जा सके। अदालत ने इस तफ़्तीशी कमी पर संज्ञान लेते हुए रिमांड अर्जी खारिज कर दी और पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है।
[ प्रतिबंध के बावजूद नदी में हो रहा मछलियों का शिकार
गोमती नदी पर निगरानी नहीं, मत्स्य विभाग की लापरवाही
- Advertisement -
सुल्तानपुर। जिले में 31 अगस्त तक मछलियों के शिकार पर प्रतिबंध होने के बावजूद गोमती नदी में अवैध शिकार जारी है। शनिवार को टाटिया नगर के निकट सैफुल्लागंज ग्राम सभा के पास दिनदहाड़े लोगों को नदी में जाल डालकर मछलियों का शिकार करते देखा गया। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है। मत्स्य विभाग की ओर से इस अवधि में नदी में मछली पकड़ने पर रोक लगाई गई है और विभाग को इसकी निगरानी करनी चाहिए। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहा है। जब इस मामले में जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य) रमाकांत पांडेय से संपर्क किया गया, तो उन्होंने प्रतिबंध की पुष्टि की। हालांकि, अवैध शिकार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जानकारी होने से इनकार कर दिया। उन्होंने मामले की जांच करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि मत्स्य विभाग समय पर कार्रवाई नहीं करता है, तो नदी में मछलियों की संख्या प्रभावित होगी। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग
लखनऊ बलिया हाइवे पर तेज हवा के चलते पेड़ और खंभा गिरा। खंभे की चपेट में आने से नीचे बैठे 55 वर्षीय मोची श्रीराम की मौत। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव।
मोतिगरपुर के भूअरपुर हंसापुर का रहने वाला था मोची श्रीराम। मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के पांडेय बाबा बाजार की घटना। थाना अध्यक्ष मोतिगरपुर विजय सिंह ने की हादसे की पुष्टि।
सुल्तानपुर। फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की अदालत में तैनात स्टेनो की तीन दिन पहले हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में वाहन चोर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने। भुक्तभोगी स्टेनो ने वायरल फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त कर उसे पकड़ने व अपनी मोटर साइकिल बरामद करने के लिए की मांग

कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पर्यावरण पार्क के पास से 31 जुलाई की सुबह अपनी मोटरसाइकिल वाहन संख्या यूपी 44 एसी-7255 (सुपर स्प्लेंडर) के चोरी हो जाने के संबंध में फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के न्यायालय में तैनात स्टेनो प्रदीप वर्मा ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराया था मुकदमा। कोतवाली पुलिस की ढिलाई से आये दिन हो रही चोरी की वारदातें
इस मामले से जुड़े वाहन चोर का सीसीटीवी फुटेज आया है सामने। घटना स्थल के आस-पास या चोर के निकलने वाले संभावित रास्तों पर कई लोगो के यहां लगे है सीसीटीवी कैमरे। समय रहते साक्ष्य जुटाकर पुलिस कर सकती है बाइक बरामदगी व चोर की गिरफ्तारी।
Sultanpur News : -शुरू हुआ बार एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव को बधाई देने का सिलसिला। शादी का झांसा देकर बेटियों की अस्मत लूटने वाला शातिर हुआ गिरफ्तार। फसे ट्रक को निकालने के दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने कइयों को रौंदा
Comments are closed.