- Advertisement -

Sultanpur News :-नौनिहालों ने बीएसए को बांधी राखी, शिक्षकों की समस्याओं पर मिला आश्वासन

13

नौनिहालों ने बीएसए को बांधी राखी, शिक्षकों की समस्याओं पर मिला आश्वासन

सुलतानपुर | शिक्षा संवाददाता

- Advertisement -

रक्षाबंधन पर बच्चों की भावनात्मक पहल

प्राथमिक विद्यालय करौंदिया, सुलतानपुर के नौनिहालों ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) उपेन्द्र गुप्ता को राखी बांधकर बधाई दी। बीएसए ने सभी बच्चियों को मिठाई खिलाकर उपहार भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने उठाए कई मुद्दे

प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष मालती सिंह और लंभुआ अध्यक्ष रणवीर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए से मुलाकात की।
उन्होंने तकनीकी कारणों से लंबित चयन वेतनमान सूची जारी करने पर आभार व्यक्त किया और अन्य लंबित मामलों पर चर्चा की।

वेतनवृद्धि और एलपीसी संबंधी समस्या

अंतर्जनपदीय शिक्षकों को जुलाई माह की वेतनवृद्धि न मिलने पर प्रतिनिधियों ने चिंता जताई। बीएसए ने आश्वासन दिया कि संबंधित शिक्षकों की सर्विस बुक और एलपीसी ब्लॉक स्तर पर भेज दी गई हैं। वेतनवृद्धि अगले माह से लागू कर दी जाएगी।

जर्जर भवनों में नहीं होंगी कक्षाएं

बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि हाल की भारी बारिश के कारण जिले के जर्जर विद्यालय भवनों को चिन्हांकित कर लिया गया है। समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उन भवनों में किसी भी स्थिति में कक्षाएं संचालित न हों।

एफएलएन प्रशिक्षण की राशि और अन्य समस्याएं

संगठन ने यह भी बताया कि FLN (Foundational Literacy and Numeracy) प्रशिक्षण की धनराशि विगत वर्ष कई ब्लॉकों में नहीं पहुंच सकी थी। इस पर बीएसए ने स्पष्ट किया कि महानिदेशक, बेसिक शिक्षा के निर्देशानुसार बैचवार भुगतान कराया जाएगा।

अन्य प्रशासनिक मुद्दे

- Advertisement -

निलंबन और एक दिन की वेतन कटौती के मामलों पर बीएसए ने कहा कि संबंधित प्रकरणों की आख्या प्राप्त होते ही बहाली की कार्रवाई कराई जाएगी।

प्रोन्नत वेतनमान से संबंधित कई ब्लॉकों से अभी तक सूची प्राप्त नहीं हुई है। सूची मिलते ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अभिलेख सत्यापन के प्रकरणों का भी निरंतर निस्तारण कराया जा रहा है।

हर घर तिरंगा: बीएसए को मिला स्मृति चिन्ह

‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कूरेभार मंत्री वैभव भटनागर द्वारा बीएसए उपेन्द्र गुप्ता को भारतीय तिरंगे का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

लेखाधिकारी से 6 सूत्रीय ज्ञापन

प्रतिनिधिमंडल ने नवागत लेखाधिकारी राम बचन से भी भेंट की और जुलाई माह का वेतन समय से जारी किए जाने पर आभार प्रकट किया। साथ ही 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें निम्न बिंदु शामिल रहे:

प्रमुख मांगें:

  1. अंतर्जनपदीय शिक्षकों की वेतन वृद्धि हेतु एलपीसी/सेवापुस्तिका की बाधा का समाधान।
  2. जीवन बीमा की धनराशि का वितरण शीघ्र कराना।
  3. सेवानिवृत्त शिक्षकों के पीपीओ शीघ्र जारी कराना।
  4. GPF पासबुक अद्यतन कराकर लेखापर्ची वितरित करना।

लेखाधिकारी ने सभी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।


🧾 प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख शिक्षकगण:

वैभव भटनागर (कूरेभार मंत्री), के.के. सिंह (कुड़वार अध्यक्ष), दीपेन्द्र सिंह (जयसिंहपुर अध्यक्ष), वेद प्रताप सिंह (बल्दीराय अध्यक्ष), राहुल राष्ट्रवादी, मनोज मौर्य, मो. शमीम, राम भूल, अतरसेन यादव, अनुपम शुक्ला, प्रियांशी श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, धनंजय कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर: सीताकुंड घाट पर बनेगा “गोमती कॉरिडोर”, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Comments are closed.