- Advertisement -

Sultanpur News : -शुरू हुआ बार एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव को बधाई देने का सिलसिला। शादी का झांसा देकर बेटियों की अस्मत लूटने वाला शातिर हुआ गिरफ्तार। फसे ट्रक को निकालने के दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने कइयों को रौंदा,

13

सुल्तानपुर : शुरू हुआ बार एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह और सचिव दिनेश दुबे को बधाई देने का सिलसिला भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी भाजपा कार्यकर्ता हनुमान त्रिपाठी के साथ पहुंचे बार एसोसिएशन। शुभकामनाओं के साथ बार बेंच में बेहतर तालमेल बनाने का आह्वान।

- Advertisement -


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग

शादी का झांसा देकर बेटियों की अस्मत लूटने वाला शातिर हुआ गिरफ्तार। अखंड नगर थाना क्षेत्र के दसऊपुर निवासी प्रवेश उम्र 20 वर्ष पुत्र जगमोहन को पुलिस ने लिया हिरासत में। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के भेलारा अंडरपास के पास से पकड़ा गया शामिल। इससे पहले भी एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में बना चुका है शिकार। थाना अध्यक्ष अखंड नगर दीपक कुशवाहा ने बताया न्यायालय के आदेश पर की गई जेल भेजने की कार्रवाई।


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग

कीचड़ में फंसे ट्रक को जेसीबी के निकालने के दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने कइयों को रौंदा, एक की मौत, पांच गंभीर।

बीती रात जयसिंहपुर थाना इलाके के बझना गांव की निकट हुआ हादसा। एलआईसी अभिकर्ता बझना निवासी चंदन शर्मा की मौत।‌ राजू सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी धू,धू, रामनेवल यादव पुत्र दीनदयाल यादव, रमेश यादव पुत्र मुनीम यादव,निंदर यादव पुत्र राम केश यादव हुए गंभीर रूप से घायल।‌ दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकला आरोपित वाहन, गांव में कोहराम। थाना अध्यक्ष जयसिंहपुर सत्येंद्र सिंह बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। वाहन को खोजने के लिए लगाई गई पुलिस टीम।


[बीजेपी उपाध्यक्ष की भूमि कब्जा कर रहे भू माफिया, एसपी सुल्तानपुर से मदद की गुहार

सिविल कोर्ट और एसडीएम सदर के स्थगन पर भी नहीं सुन रही कोतवाली पुलिस

सुल्तानपुर : सिविल कोर्ट और एसडीएम सदर के स्थगन आदेश के बावजूद कोतवाली नगर पुलिस निर्माण कार्य रुकवाने को तैयार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मारूफ खान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे है और न्याय की गुहार लगा रहे है।
मामला शहर से सटे कस्बा सुल्तानपुर स्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मारूफ खान की जमीन से जुड़ा हुआ है। सिविल जज प्रवर खंड कक्ष संख्या 15 की अदालत से साहिला बानो बनाम नासिर मुकदमे में न्यायाधीश संदीप कुमार की तरफ से स्थगन आदेश जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक को स्थगन आदेश अनुपालन का आदेश दिया गया है। स्थगन का अनुपालन नहीं होने पर न्यायालय ने इसे अवमानना की श्रेणी में रखे जाने की बात कही है। एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने भी स्थगन आदेश करने का आदेश शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान दिया है। आरोप के मुताबिक नगर कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले का सौदा कर लिया है। प्रार्थना पत्र लेकरपहुंचे पीड़ित मारूफ खान की मां पत्नी, भाभी और बहन को नगर कोतवाली में बैठकर खाकी अपने दम पर निर्माण कार्य करवा रही है। भाजपा नेता मारूफ खान कहते हैं कि कोतवाली नगर पुलिस पार्टी बनकर काम कर रही है। स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण कार्य करवा रही है। मामले में नगर कोतवाल धीरज कुमार का कहना है कि स्थगनादेश रोकने के लिए राजस्व विभाग जिम्मेदार महकमा है। एसडीएम सदर स्तर से इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारत भूषण ने गठित की जांच टीम। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ परिसर के एक गड्ढे में जीवन रक्षक दवाएं फेंके जाने का मामला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारत भूषण बोले, जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अगली कार्रवाई। दोषी स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ होगी दंडात्मक कार्रवाई।

- Advertisement -


[सुल्तानपुर-

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गिट्टी लदी ट्रक पलटी।

ट्रक ड्राईवर और खलासी गंभीर रूप से घायल,अम्बेडकरनगर रेफर।

बीती देर रात ट्रक ड्राईवर को झबकी आ जाने के कारण हुआ हादसा।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते
झांसी से महराजगंज जा रही थी गिट्टी लदी ट्रक।

अखण्डनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत 176km माइल स्टोन के पास का मामला।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

लखनऊ वाराणसी फोरलेन के लिंक रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा। पिता की मौके पर हुई मौत, बेटी को सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय में कराया गया भर्ती। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दो मुंहा तिराहे के निकट हुई दुर्घटना। मृतक की पहचान राजाराम गुप्ता उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी महादेव थाना लंभुआ के रूप में। कोतवाल अखंड देव मिश्रा बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।

सुल्तानपुर

पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार। कब्जे से करीब 30 लाख की स्मैक बरामद। पकड़े गए तस्करों की पहचान शत्रुध्न सिंह और मुकेश दूबे के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार लंबे समय से स्मैक तस्करी में थे लिप्त। बल्दीराय थानाक्षेत्र के हैधना खुर्द नहर के पास से हुई गिरफ्तारी

Sultanpur News :- मांगी गई सूचना को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायें :- राज्य सूचना आयुक्त। अपर आयुक्त ने एसडीएम कादीपुर पर मुकदमा दर्ज करने हेतु डीएम को भेजा पत्र। विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

Comments are closed.