- Advertisement -
Sultanpur News :- सभी स्कूली वाहन चालकों के फिटनेस के लिए अभियान चलाने के आदेश। कादीपुर तहसील का बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न। जहरीली मक्खियों का प्रकोप, दर्जनों गांवों में हाहाकार
सुल्तानपुर ब्रेकिंग–कादीपुर तहसील का बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न। बद्री प्रसाद सिंह अध्यक्ष व मंगला प्रसाद तिवारी चुने गए सचिव। 386 अधिवक्ताओं में से 379 अधिवक्ताओं ने किया था मतदान। देर शाम मतगणना के बाद परिणाम घोषित।
[ हाईवे पर नहीं चलेंगे ई रिक्शा : सीआरओ
- Advertisement -
सभी स्कूली वाहन चालकों के फिटनेस के लिए अभियान चलाने के आदेश
- Advertisement -
सुलतानपुर 31 जुलाई/ मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा की 7वीं बैठक एवं जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे एक माह के अन्दर विद्यालय में संचालित समस्त वाहनों को समस्त प्रपत्र, फिटनेस, परमिट एवं मानक के अनुरूप कराकर ही वाहन को सचालन करने के निर्देश दिये गये एवं 01 माह के अन्दर स्कूल वाहनों के चालको/परिचालको के नेत्र परीक्षण / स्वास्थ्य परीक्षण कराने और ड्राइवरों के ड्राइविगं लाइसेन्स/चरित्र सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये, साथ ही मार्ग पर अवैध कट बन्द करने, हाइवे पर ई-रिक्शा का संचालन रोकने हेतु एवं जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के त्वारित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागो को निर्देशित किया गया।
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुश्री अलका शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी अरूण कुमार, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,डा० लाल जी, यात्री/मालकर अधिकारी शैलेन्द्र कुमार तिवारी, यूपीडा राम जगत तिवारी, जटा शकंर यादव, ए०के० सिंह एन०एच०आई वाराणसी, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, इमरान अहमद, प्रतिनिधि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, एम०पी० मिश्रा, यश कान्वेन्ट स्कूल, बृजेश आल सेन्टस स्कूल आदि स्कूल के प्रधानाचार्य उपस्थित रहें।
जहरीली मक्खियों का प्रकोप, दर्जनों गांवों में हाहाकार
- पोल्ट्री फार्म से निकल रही हजारों मक्खियां, ग्रामीणों के लिए बढ़ा संक्रमण का खतरा
सुल्तानपुर। भदैया ब्लॉक के दक्षिणी दिशा में बसे दर्जनभर गांवों में जहरीली मक्खियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सैकड़ों-हजारों की झुंड में निकल रही ये मक्खियां गांव-गांव और घर-घर में पहुंच चुकी हैं। पोल्ट्री फार्म से निकल रही मक्खियों से लोगों का जीना दुश्वार हो गया, ग्रामीणों के सिर संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराने लगा है।
भदैया ब्लॉक क्षेत्र के कैभा, केनौरा, रैनापुर, बालमपुर, पाठक का पुरवा, पूरनपुर आदि गांवों में सप्ताह भर से नीली रंग की जहरीली मक्खियों का झुंड ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया है। रसोई से लेकर दरवाजे, नाली, खंडजा, पशुशाला तक हर जगह मक्खियां भिनभिना रही हैं। मवेशियों, बच्चों के ऊपर बैठी हुई देखी जा सकती हैं। उनके डंक से लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ये मक्खियां जानवरों के चेहरे, रसोई में भोजन की थाली, बर्तन और अनाज सभी जगह पहुंच रही हैं। प्रकोप इतना बढ़ गया है कि, मच्छरदानी लगा कर भोजन करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार इनसे बचना मुश्किल हो गया है। मक्खियों के बढ़ते प्रकोप से मच्छरों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इससे ग्रामीणों में संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान की मांग की है। पोल्ट्री फार्म से निकल रही इन मक्खियों के कारण क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैया के अधीक्षक डॉक्टर आरपी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली है। पशुपालन विभाग को सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि मक्खियों से स्वास्थ्य खराब हो सकता है। भोजन एवं खाद्य सामग्रियों पर बैठने से लोगों में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने ग्रामीणों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
Sultanpur News :- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन। बाइक चोरो का दिनदहाड़े आतंक जारी। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सपा नेताओं ने दी बधाई।विकास भवन में हुआ भावुक विदाई समारोह। साथी टिकट चेकर के विदाई समारोह में साथियों की आंखे हुई नम।
Comments are closed.