75सौ मी0 की रैली को मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना।

0 356

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में साइकिल रैली का आयोजन व अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।

सुलतानपुर 12 मार्च/उ0प्र0 सरकार के संकल्प के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रातः 09 बजे से नगर पालिका परिसर में 75 साइकिल सवारों को 7500 मी0 की रैली को मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली नगर के शाहगंज चैराहा, चैक, पंचरास्ता से सब्जी मण्डी, जिलाधिकारी आवास से होकर दीवानी चैराहा होते हुए पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पूर्वान्ह 9ः45 बजे पहँुची।
पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा जी द्वारा अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आजादी के 75 साल के कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा दांडी यात्रा, नमक सत्याग्रह के सन्दर्भ में सभी उपस्थित जनों को विस्तार से अवगत कराया गया। 

तत्पश्चात 75 गुब्बारे अतिथियों के कर कमलों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर छोडे़ गये। कार्यक्रम में सभी उपस्थित महानुभावों एवं रैली में ले रहे प्रतिभागियों द्वारा प्रतिज्ञा ली गयी कि हम सभी लोग आपसी प्रेम, भाईचारे से रहते हुए हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहँुचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


#वायरल वीडियो में पनीर के नाम पर बाजार में बिक रहा है जहर?,दिल को झकजोर देने वाले देखे खुलासे की रिपोर्ट।


#वायरलवीडियो-#सपापार्टी के अध्यक्ष #अखिलेशयादव के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की का वीडियो हुआ वायरल,आप भी देखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.