- Advertisement -

यूपी/सुलतानपर-कूरेभार कस्बे से बैट्री चोर हुआ गिरफ्तार व जनपद में पुलिस की हुई कार्यवाही का विवरण, देखे रिपोर्ट

0 451

*प्रेस नोट*
*दिनांक 09.02.2020 जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना लम्भुआ*
पुलिस अधीक्षक सुलातनपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 57/20 धारा 323/364/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त संत कुमार पुत्र राधेश्याम यादव निवासी जगन्नाथपुर थाना लंभुआ सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

- Advertisement -

*थाना गोसाईगंज*
.पुलिस अधीक्षक सुलातनपुर के निर्देशऩ में  अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त तहजीब अहमद पुत्र नसीब अहमद निवासी ग्राम हुसैनगंज इनायतपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को चौकी प्रभारी द्वारकागंज उ0नि0 धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय रवाना किया गया ।

*थाना कुडवार*
.पुलिस अधीक्षक सुलातनपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुडवार पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त दिलशाद हुसैन उर्फ फरियाद पुत्र कासिम हुसैन निवासी हसनपुर इमामगंज थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जौनपुर रवाना किया गया ।

*थाना अखण्डनगर*
.पुलिस अधीक्षक सुलातनपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 153/14 धारा 302/323/504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त पवन कुमार सिंह नि0 फरीदपुर थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर भेजा गया ।

https://twitter.com/KAPIL9415739288/status/1226382865379651584?s=08
*यूपी/सुलतानपर-कूरेभार थाना क्षेत्र के अतरसुमा कला गांव में रविवार की सुबह जमीनी विवाद में हुई मारपीट,गोली चलने की घटना की डॉक्टर नही कर रहे हैं पुष्टि,में रवीन्द्र बहादुर 60 पुत्र सूरज लाल सिंह को सर में लगी चोट,गंभीर हालत में कूरेभार सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर,मौके पर पहुची पुलिस*

*थाना कूरेभार*
01.पुलिस अधीक्षक सुलातनपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0स0 32/20 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अनवर अली पुत्र मकदूम निवासी सैदखानपुर थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर भेजा गया ।

- Advertisement -

02. पुलिस अधीक्षक सुलातनपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0स0 330/19 धारा- 420 भा0द0वि0, 3/5/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त शमशाद पुत्र सतीम निवासी हलीम नई बाजार थाना रुदौली जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया ।

*थाना दोस्तपुर*
.पुलिस अधीक्षक सुलातनपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 21/20 धारा 306 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र सुधाकर निवासी कनकपुर थाना दोस्तपुर सुल्तानपुर को उ0नि0 कालिका प्रसाद,का0 दारा सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 02, थाना बल्दीराय से 04, थाना चांदा से 05, थाना अखण्डनगर से 08, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना को0नगर से 03, थाना करौंदीकला से 02 कुल 26 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.