- Advertisement -

यूपी अयोध्या-सामूहिक औषधि सेवन अभियान कार्यक्रम की शुरुआत

0 132

यूपी अयोध्या-सामूहिक औषधि सेवन अभियान कार्यक्रम की शुरुआत 

- Advertisement -

 रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

फाइलेरिया रोग की मुक्ति हेतु आज (एमडीए )सामूहिक औषधि सेवन अभियान कार्यक्रम की शुरुआत फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी अयोध्या कार्यालय की क्लीनिक में लगे बूथ में व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय अयोध्या के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके राय ने डीईसी एवं एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाकर किया। इस अवसर पर फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डीके श्रीवास्तव,   फाइलेरिया निरीक्षक एस पी मौर्या ,दीपक तिवारी, रितेश आईसी विजय बहादुर तथा दीनबंधु आदि कार्मिक उपस्थित रहे। फाइलेरिया क्लीनिक में आए रोगियों को उनके प्रभावित अंग को सुरक्षित रखने के लिए उनको एक्सरसाइज व साफ सफाई के बारे में भी बताया गया।फाइलेरिया क्लीनिक में आए  व्यक्तियों को  इस  हेतु भी प्रेरित किया गया  कि वह  अपने परिवार के  सभी सदस्यों को भी   यह दवा अवश्य खिलाएं ।दवा स्वास्थ्य कर्मी द्वारा आज दिनांक 17फरवरी से दिनांक 29 फरवरी 2020 के मध्य घर-घर जाकर खिलाई जाएगी। स्वास्थ्य कर्मी के सामने ही दवा खाएं। यदि कोई व्यक्ति उस समय घर पर नहीं है तो स्थानीय आशा आंगनबाड़ी के घर पर यह दवा उपलब्ध रहेगी जहां जाकर दवा खाई जा सकती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.