- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-महराजगंज थाना क्षेत्र के अमौनी में छप्पर में लगी आग की भेंट चढ़ा बुजुर्ग दिव्यांग मबेशी झुलसी

0 196

यूपी /अयोध्या-महराजगंज थाना क्षेत्र के अमौनी में छप्पर में लगी आग की भेंट चढ़ा बुजुर्ग दिव्यांग मबेशी झुलसी

- Advertisement -

रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमौनी मजरे डाक्टर का पूरा में मंगलवार की दोपहर छप्पर में लगी अज्ञात कारणों से आग की चपेट में आये दिव्यांग छोटेलाल वर्मा पुत्र नंदलाल वर्मा 65 बर्ष की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई तथा एक पड़िया गम्भीर रूप से झुलस कर बुरी तरह घायल हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी अधेड़ को बचाया नही जा सका। घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड कर्मी संदीप यादव,शैलेन्द्र वर्मा ,दिनेश कुमार भी मौके पर पहुँच गये लेकिन तब तक देर हो चूकी थी। करीब 30 हजार रुपये की क्षति होने की आशंका फायर कर्मियों ने आंकी हैं।घास फूस के बने छप्पर में मृतक का परिवार रहता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.