यूपी/अयोध्या-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संरक्षक इन देश कुमार का 72 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मना 

0 266

यूपी/अयोध्या-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संरक्षक इन देश कुमार का 72 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मना 

रिपोर्ट मनोज तिवारी

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संरक्षक इंद्रेश कुमार का 72 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से  में मनाया गया उसी कड़ी में मंगलवार की सुबह  बाटी घाट पर राम जी दास की अध्यक्षता में यजमान माता पलट मिश्र व उनके सुपुत्र नित्यानंद मिस्र व सच्चिदानंद अवधेश  महेश जी परमेश्वर दास जी अमित सिंह प्रतापगढ़ी आज साधु-संतों व गणमान्य लोगों के सहयोग से साधु संतों का आशीर्वाद और दीर्घायु होने की कामना की गई  आज वजीरगंज चेला छावनी में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के वजीरगंजके संयोजक हाजी  सईद अहमद नाज बानो  अहमद व महिला संयोजिका शबाना बेगम के नेतृत्व में हलीमा सादिया के साथ-साथ महानगर के प्रभारी सील दास व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के ” अवध प्रांत प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार सिंह  के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया और उनकी लंबी उम्र की दुआ की गई साथ ही साथ गुलाब शाह बाबा की मजार पर हाजी  सईद अहमद शबाना शबाना बेगम नाज बानो हलीमा सादिया आदि लोगों ने  इंद्रेश कुमार के  लंबी उम्र की दुआ करते हुए मजार पर चादर चढ़ाई गई और दुआ की गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.