यूपी/अमेठी-डीएम ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत बाहर से आए व्यक्तियों की पहचान कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के दिए निर्देश
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने वर्तमान में कोरोना वायरस बीमारी के दृष्टिगत जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम नंबर- 6394802956 व 9936534636 से ग्राम प्रधानों, अधिशासी अधिकारियों को फोन कर बाहर से आए व्यक्तियों की पहचान कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र हेतु देवेंद्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी तथा शहरी क्षेत्र हेतु महात्मा सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अमेठी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिकाओं से प्रतिदिन फीडबैक लेने के निर्देश दिए हैं।