सुलतानपुर-जिलाधिकारी द्वारा रात्रि में नगर क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅक डाउन के अनुपालन का लिया जायजा,21 दिन के लाॅक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से कदापि बाहर न निकलें
*जिलाधिकारी द्वारा रात्रि में नगर क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅक डाउन के अनुपालन का लिया जायजा।*
*21 दिन के लाॅक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से कदापि बाहर न निकलें।*
सुलतानपुर 28 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में बैठक करने के पश्चात नगर क्षेत्रों में लॉक डाउन का जायजा लेने आज रात्रि लगभग 09 बजे नगर पालिका के सामने पराग डेयरी पर अचानक पहंुची और सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने तथा साफ-सफाई का निर्देश सम्बन्धित को दिये। इसके पश्चात रोड पर आने-जाने वाले व्यक्तियों से गहन पूंछ-ताॅछ कर हिदायत दी कि अनावश्यक रूप से बाहर न घूमें, अपने घर पर रहें।
जिलाधिकारी शाहगंज चैराहा, बाटा गली, चैक घण्टा घर, पंजाबी मार्केट, सब्जी मण्डी, अस्पताल रोड, बस स्टेशन पहंुची, जहां बाहर से आये यात्रियों से गहन पूंछ-ताॅछ कर उनके खाने-पीने एवं मेडिकल चेकअप कराने का निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि बाहर से आये व्यक्तियों की सूची तैयार करें और जितनी बसें भेजी जानी है पूरा विवरण सहित मुझे अवगत करायें। भ्रमण के समय अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवीन्द्र कुमार अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————————-
जिला सूचना कार्यालय, सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।