सुलतानपुर-बीती रात दुसरे राज्यो एवं जनपद से आ रहे लोगो को सेनेटाइज कराया, व उनके खान-पान की व्यवस्था कर डाक्टरों द्वारा मेडिकल परीक्षण के उपरान्त भेजा उनके गन्तव्य तक
बीती रात पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जनपद में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया । महोदय द्वारा अमहट चौराहे पर डियुटी में लगे कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया तत्पश्चात महोदय द्वारा मुख्य मार्गो व रास्तो पर आने जाने वाले लोगो से कडाई से पूछताछ कर सख्त हिदायत देते हुए घरो में रहने के लिए बताया गया । लाउडहेलर के माध्यम से लोगो को घऱो में रहने के लिए बताया गया मात्र आवश्यक कार्य हेतु घरो से निकलने व कार्य पूर्ण होने पश्चात घर में तत्काल चले जाये । SP द्वारा कुडवार नांका पर व बस स्टाप पर लगे अधिकारी /कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए सतर्क एवं सुरक्षित रहकर डियुटी करे व मास्क ,सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करते रहे । मेडिकल स्टोर पर दवा ले रहे लोगो से शख्त हिदायत मुनासिब की गयी कि दुकान पर दवाइयां सोशल डिस्टेन्स बना कर ही ले तत्पश्चात SP द्वारा बस स्टाप पर दुसरे राज्यो एवं जनपद से आ रहे लोगो को सेनेटाइज कराया गया व उनके खान-पान की व्यवस्था की गई । डाक्टरों द्वारा मेडिकल परीक्षण के उपरान्त उन्हे उनके गन्तव्य तक पहुचाने के लिए बताया गया ।