- Advertisement -

सुल्तानपुर- कटका खानपुर में छात्र संगठन sfi द्वारा कोरोना से बचाव के लिए गांव के लोगो को मास्क वितरण किया गया।

0 181

सुल्तानपुर- कटका खानपुर में छात्र संगठन sfi द्वारा कोरोना से बचाव के लिए गांव के लोगो को मास्क वितरण किया गया।
इस मौके पर sfi के जिलामंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने एकाएक देश के कोरोना जैसी महामारी के चलते देश को बंद कर दिय लेकिन आम जनता के लिए इस बीमारी से बचने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया जैसे सरकार द्वारा न ही कही मास्क वितरण, न कही सैनिटाइजर की ब्यवस्था की गई, ऐसे में हम छात्र संगठन sfi के छात्र ये मांग करते है कि आम जनता में इस बीमारी के बचाव के सामान सरकार की तरफ उपलब्ध कराया जाए
व माक्स और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए ।
इस मौके पर – मिंटू सिंह (प्रधान) अंकुर मिश्र , हेमंत मिश्र , हर्षित , सुनील , राजू , नितिन , व अन्य साथी मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.