यूपी/अमेठी-निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर चना,दाल,चीनी आदि परचून का सामन बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,अमेठी पुलिस का सराहनीय कार्य
चंदन दुबे की रिपोर्ट
सी ओ पीयूषकांत राय ने आज बताता कि पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण मे कोरोना वायरस महामारी आपदा के दृष्टिगत,निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान बेचेने वालों व जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अमेठी पलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सी ओ पीयूषकांत राय ने बताया कि दिनांक 30.03.2020 को प्र0नि0 निरीक्षक श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराह द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर चना,दाल ,चीनी आदि परचून का सामान बेचेने वाले व निश्चित मात्रा से अधिक मात्रा में स्टाक रखने वाले अभियुक्त लालू प्रताप गुप्ता पुत्र राम बहादुर गुप्ता थाना व जनपद अमेठी को बारामासी चौराहा से समय 07:00 बजे शाम में गिरफ्तार किया गया जिसके खिलाफ थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सी ओ पीयूष कांत राय ने बताया कि पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 159/2020 धारा 188,420 भादवि व आपदा प्रबन्धन अधिनियम धारा 51 थाना अमेठी जनपद अमेठी मे कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्र0नि0 का0 संजय कुमार और का0 शुभम गौतम थाना शामिल थे।