सुलतानपुर-DM सी इंदुमती ने दी जानकारी,इस महामारी में मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में करें सक्षम लोग दान
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव सुरेंद्र सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार अपनी समस्त नागरिकों विशेषकर श्रमिकों किसानों बुजुर्गों विधवाओं सहित समाज के कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार हेतु आर्थिक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है संक्रमित व संदेहास्पद मरीजों के निशुल्क इलाज के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए समस्त आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं उन्होंने आगे यह भी बताया कि वर्तमान में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट व अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अनेक औद्योगिक व्यापारिक व सामाजिक संगठन अपने भाइयों व बहनों की मदद के लिए आगे आए हैं जिनके सहयोग व योगदान हेतु प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष नामक कोष है जिसमें जनता का स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा दिया गया दान या चंदा जमा होता है जिसका उपयोग पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने राहत प्रदान करने के लिए किया जाता है मुख्यमंत्री कार्यालय की ा अधिकारी वेबसाइट ट्विटर upsc.nic.in पर उपलब्ध से संबंधित आवश्यक सूचनाएं निम्न वत है।
Account name– CHIEF MINISTER,S DISTRESS RELIEF FUND
BANK NAME. CENTRARL BANK OF INDIA
BRANCH NAME, C. B. I CANT.ROAD. LUCKNOW
IFSc. CBIN0281571
ACOUNT NO. 1378820696
BRANch coDE. 281571
Hi there! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
If you know of any please share. Appreciate it! I saw similar blog here: Eco product