- Advertisement -

सुलतानपुर-मलिन बस्ती करौंदिया में चेयरमैन प्रतिनिधि संग गरीबो की मदद के लिए आगे आई करौंदिया वार्ड नम्बर 1 की सभासद माया सोनकर

0 255

मलिन बस्ती करौंदिया में चेयरमैन प्रतिनिधि अजय जायसवाल संग गरीबो की मदद के लिए आगे आई करौंदिया वार्ड नम्बर 1 की सभासद माया सोनकर

- Advertisement -

सुल्तानपुर फ्लैश-कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे हुए लॉक डाउन के दौरान अब धीरे धीरे दिहाड़ी मजदूरों के खान पान की समस्या बढ़ती जा रही है, यू तो सरकार ,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन सहित समाज सेवी संस्थाएं गरीबो को राशन दे रही है,जिससे कोई समाज मे भूखा न सोए, उसी कड़ी में आज नगर पालिका के वार्ड नम्बर 1 करौंदिया की सभासद माया सोनकर ने लगभग 41 गरीब परिवारों में राशन देने का काम किया है,करौंदिया में भारी संख्या में दिहाड़ी मजदूर रहते है,जो रोज कमाने जाते है तब उनके घर का चूल्हा जलता है,लेकिन इस लॉक डाउन की स्तिथि में रोजगार बन्द होने की दशा में काम पर नही जा रहे ये सभी लोगो को नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल के पति अजय जायसवाल की मौजदूगी में सभासद प्रतिनिधि व करौंदिया वार्ड के पूर्व सभासद पवन सोनकर ने आज 41गरीब परिवारों को राशन देने का काम किया है,इन सभी परिवारों को आटा, चावल,दाल, नमक आदि खान पान के समानों को दिया गया है,पूर्व सभासद व वर्तमान सभासद पति पवन सोनकर ने कहा मैं करौंदिया वार्ड नम्बर 1 का 15 सालो तक लगातार सभासद रहा हु,मैंने निरन्तर जनता की सेवा की है,अब मेरी पत्नी सभासद है,हम पति पत्नी ने संकल्प लिया है,इस कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते हुए लॉक डाउन से हमारे वार्ड में कोई भूखा न सोए हर परिवार का सदस्य सुबह शाम का भोजन करके सोए,हम इसी फार्मूले के साथ आगे बढ़ रहे है,हम प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करेंगे,और कोरोना वायरस जैसी महामारी से जंग जरूर जीतेंगे,मेरे वार्ड में कोई भूखा न सोए यही मेरा निरन्तर प्रयास है,मुझे जैसे होगी जानकारी मेरे वार्ड का कोई सदस्य है परेशान तो उस तक हर सम्भव मदद लेकर तत्काल हो जाऊंगा हाजिर,मेरे वार्ड में कोई नही रहे भूखा निरन्तर है मेरा प्रयास।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.