- Advertisement -

सुलतानपुर-सांसद व विधायकगण द्वारा कोविड-19 महामारी से पीड़ित व्यक्तियों के बचाव और राहत के सहायतार्थ अपने-अपने निधि से दी गयी धनराशि,देखे पूरी रिपोर्ट

0 272

सांसद व विधायकगण द्वारा कोविड-19 महामारी से पीड़ित व्यक्तियों के बचाव और राहत के सहायतार्थ अपने-अपने निधि से दी गयी धनराशि।

- Advertisement -

    सुलतानपुर 08 अप्रैल/उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है। इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार अपने समस्त नागरिकों विशेष कर श्रमिकों, किसानों, वृद्धों, विधवाओं सहित समाज के कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार हेतु आर्थिक मदद पहंुचाने का कार्य कर रही है। संक्रमित व संदेहस्पद मरीजों के निःशुल्क इलाज के साथ-साथ भविष्य की चुनौंतियों से निपटने के लिये भी समस्त आवश्यक प्रबन्ध किये जा रहे हैं। इस कार्य में जनपद के मा0 सदस्य विधान सभा/विधान परिषद सदस्यों के अलावा मा0 सांसद, संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर द्वारा क्रमशः विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि एवं सांसद निधि से कोविड-19 के टेस्टिंग, स्क्रीनिंग एवं अन्य सुविधाओं के क्रय हेतु कुल रू0 06 करोड़ 70 लाख की धनराशि सम्बन्धित के संस्तुति के क्रम में अवमुक्त कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुलतानपुर को रू0 75 लाख एवं उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड लखनऊ को रू0 04 करोड़ 95 लाख तथा केन्द्र स्तरीय कोविड केयर फण्ड को रू0 01 करोड़ की धनराशि हस्तानान्तरित की गयी। 
    यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र ने देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी से पीड़ित व्यक्तियों के बचाव एवं राहत हेतु समस्त आवश्यक प्रबन्धन के लिये मा0 विधायक सुलतानपुर श्री सूर्यभान सिंह द्वारा रू0 10 लाख, मा0 विधायक सदर(जयसिंहपुर) श्री सीताराम वर्मा द्वारा रू0 15 लाख, मा0 विधायक लम्भुआ श्री देवमणि द्विवेदी द्वारा रू0 15 लाख, मा0 विधायक कादीपुर श्री राजेश गौतम द्वारा रू0 15 लाख, मा0 विधायक इसौली श्री अबरार अहमद द्वारा रू0 10 लाख, विधान परिषद सदस्य(जनपद सुलतानपुर भौगोलिक सीमा क्षेत्र) श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा रूपये 05 लाख व विधान परिषद सदस्य (जनपद सुलतानपुर भौगोलिक सीमा क्षेत्र) श्री दिनेश चन्द्रा द्वारा रूपये 05 लाख, इस प्रकार कुल 75 लाख रूपये कोविड-19 के टेस्टिंग, स्क्रीनिंग एवं अन्य सुविधाओं के क्रय हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुलतानपुर को हस्तानान्तरित की गयी। 
    उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत शासनादेशानुसार जनपद सुलतानपुर के मा0 विधायकों/विधान परिषद सदस्यों द्वारा उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड लखनऊ को विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि की धनराशि रूपये 04 करोड़ 95 लाख, जिसमें मा0 विधायक सुलतानपुर श्री सूर्यभान सिंह, मा0 विधायक सदर श्री सीताराम वर्मा, मा0 विधायक लम्भुआ श्री देवमणि द्विवेदी, मा0 विधायक कादीपुर श्री राजेश गौतम द्वारा रूपये 01-01 करोड़ तथा विधान परिषद सदस्य (जनपद सुलतानपुर भौगोलिक सीमा क्षेत्र) श्री दिनेश चन्द्रा द्वारा रूपये 95 लाख की धनराशि उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड लखनऊ को हस्तानान्तरित करने की संस्तुति की गयी है। 
    उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त मा0 सांसद, संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर श्रीमती मेनका संजय गाँधी द्वारा कोविड-19 के टेस्टिंग, स्क्रीनिंग एवं अन्य सुविधाओं के क्रय हेतु 01 करोड़ रूपये केन्द्र स्तरीय कोविड केयर फण्ड को उपलब्ध कराने की संस्तुति सीधे सांख्यिकीय एवं कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित की गयी है। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपद के सभी मा0 विधायक व मा0 सांसद को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये आवश्यक प्रबन्धन हेतु अपने निधि से धनराशि दिये जाने पर धन्यवाद दिया है।  

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.