सुलतानपुर-किसानों के लिए खोला गया हेल्पलाइन नंबर व कंट्रोल रूम
किसानों के लिए खोला गया हेल्पलाइन नंबर व कंट्रोल रूम
अखण्ड नगर विकास खण्ड में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत हेतु विकास खण्ड के सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि आपके विकास खण्ड में किसान हेल्पलाइन नंबर व कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है किसी भी किसान भाई को कृषि से सम्बंधित जानकारी लेने हेतु अपने न्याय पंचायत से सम्बंधित कर्मचारी से सम्पर्क कर अपनी समस्या को हल करा सकते हैं। कर्मचारी की न्याय पंचायत वार जानकारी निम्न है न्याय पंचायत मिसिरपुर जलालपुर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) जगजीवन जी-9450619411, सजमपुर बीज गोदाम प्रभारी मनोज तिवारी-8948708828, संसारपुर व कुन्दाभैरोपुर हरिओम सिंह-9661573080, जगदीशपुर रवी सिंह-9452652678, पता रखास व बेहरा भारी सचिन सिंह-7800421824, मिसिरपुर ढेकहां रामनारायण-9005003704 व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचंद्र तिवारी-8931992526. कृषि विभाग के सभी कर्मचारी आपकी समस्या को हल करने में हर संभव प्रयास करेंगे।
यह जानकारी सहायक विकास अधिकारी कृषि ने दी।