अमेठी-कोरोनावायरस की महामारी में गोरक्षा विभाग काशी प्रान्त ने आगे बढ़ कर मास्क का किया वितरण
https://youtu.be/upyM-moklP0
अमेठी-कोरोनावायरस की महामारी में गोरक्षा विभाग काशी प्रान्त ने आगे बढ़ कर मास्क का किया वितरण
खबर अमेठी जनपद से है जहां कोरोना वायरस की महामारी में कई सामाजिक संगठन आगे बढ़ कर जरूरतमंदों को खाद्यान से लेकर मास्क का वितरण कर सेवा कर रहे हैं इसी क्रम में अमेठी जिले के ब्लाक संग्रामपुर के गिरीशचंद्र पाण्डेय
क्षेत्रीय सह प्रान्त संयोजक
राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति,विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग,काशी प्रान्त के द्वारा ग्रामसभा सहजीपुर के गेहू की कटाई कर रहे हैं मजदूर व किसानों को जा कर मास्क का वितरण किया।गिरीश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि बुधवार को मास्क का वितरण किया गया और गुरुवार को भी मास्क का वितरण किया जायेगा अगर किसी मजदूर गरीब को खाने की कोई समस्या हो तो हमसे बताये गांव में कोई भूंखा नही रहेगा,उनके इस कार्य से गांव में प्रसंसा हो रही हैं, अमेठी से चंदन दूबे की रिपोर्ट