अमेठी-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना‘‘ के अन्तर्गत -निःशुल्क चावल वितरण बुधवार से शुरू
https://youtu.be/LQqkcJ5FpQ4
अमेठी-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना‘‘ के अन्तर्गत -निःशुल्क चावल वितरण बुधवार से शुरू
अमेठी जनपद–
खबर अमेठी जनपद से है जहां जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारकों को ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना‘‘ के अन्तर्गत निःशुल्क चावल (प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0) का वितरण बुधवार से 26 अप्रैल 2020 के मध्य ई-पाॅस के माध्यम से शुरू करा दिया हैं और जानकारी दी है कि यदि किसी प्रकार की समस्या हो,तो वह उचित दर दुकान उपस्थित नोडल अधिकारी/सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक/क्षेत्रीय अधिकारी अथवा जिला पूर्ति अधिकारी से सम्पर्क कर अपनी शिकायत कर सकते हैं।
इसी कड़ी में जब मीडिया ग्रामसभा डेडपासार व ठेंगहा के कोटेदार शिवपूजन श्रीवास्तव ने यहाँ पहुँची तो दिखा की यहां सरकार की मंशानुसार राशन का वितरण किया जा कर रहा है।
वही डेडपासार के ग्रामप्रधान देवप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि सोसल डिस्टनसिंग का पालन कराते हुए साबुन पानी की व्यवस्था के साथ 1 मीटर के अंतर पर खड़ा कर के लोगो को प्रति यूनिट 5 किलो चावल फ्री दिया जा रहा है।अमेठी से चंदन दूबे की रिपोर्ट–
बाइट-प्रधान देवप्रकाश पाण्डेय