- Advertisement -
सुल्तानपुर-पुलिस ने की छापेमारी,साढ़े छ: कुंतल लहन व 20 लीटर अवैध शराब जब्त
https://youtu.be/iCPFLBO-hm0
सुल्तानपुर-पुलिस ने की छापेमारी,साढ़े छ: कुंतल लहन व 20 लीटर अवैध शराब जब्त
बल्दीराय पुलिस द्वारा हेमनापुर गाँव मे की गई छापेमारी
- Advertisement -
- Advertisement -
छापेमारी में पुलिस को साढ़े छ: कुंतल लहन व 20 लीटर अवैध शराब मिली
सुल्तानपुर-मुखबिर के जरिये मिली अवैध शराब बनाने की सूचना पर बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह पुलिस टीम के साथ आज सुबह वलीपुर चौकी क्षेत्र के हेमनापुर गांव में की छापेमारी । पुलिस की छापेमारी में अवैध शराब बनाने के लिए तैयार 6.5 कुंटल लहन मिली । जिसमे मिट्टी तेल डालकर मौके पर ही किया गया नष्ट ,छापेमारी में 20 लीटर अवैध शराब बनी हुई मिली । थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से कोई भी आरोपी नही मिला । छापेमारी में वलीपुर चौकी इंचार्ज विकास सिंह ,हेडकांस्टेबल कमलेश पटेल ,हसीन गाजी ,गरिजेश ,पंकज कुमार ,राम नाथ सरोज ,रोहित व मनोज कुमार टीम में रहे शामिल ।