- Advertisement -

सुल्तानपुर-गोमती मित्रों का भोजन वितरण २४ वें दिन भी लगातार

0 158

गोमती मित्रों का भोजन वितरण २४ वें दिन भी लगातार

- Advertisement -

गोमती मित्र मंडल ने लॉक डाउन के २४ वें दिन भी जिला चिकित्सालय परिसर,नगर के चौराहों,नजदीकी दलित बस्तियों एवं जरूरतमंदों के बीच में अपना भोजन वितरण कार्यक्रम बदस्तूर जारी रखा,उनके इस प्रयास को देखते हुए नित्य ही नगर के कोई ना कोई गणमान्य व्यक्ति अपना आशीर्वाद प्रदान करने गोमती मित्रों के बीच में अवश्य पहुंचते हैं, आज उसी कड़ी में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह बबलू भपटा, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सिंह सोमवंशी,समाजसेवी विजय सिंह भी पहुंचे और उन्होंने मुक्त कंठ से गोमती मित्रों के प्रयास की सराहना की,भोजन वितरण में डॉक्टर सुधाकर सिंह,रतन कसौधन,रूद्र प्रताप सिंह मदन, ओमप्रकाश कसौंधन,अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक,अजय वर्मा,दाऊजी,अनुज,सनी,विनय सिंह,संतोष,महेश,वासु,रवि,संदीप आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.