सुलतानपुर-लॉक डाउन में रोजा रहकर भी किया रक्तदान,हो रही हैं भूर भूर प्रसंसा ,देखे रिपोर्ट
https://youtu.be/YgUKDeXDTnk
सुलतानपुर-लॉक डाउन में रोजा रहकर भी किया रक्तदान,हो रही हैं भूर भूर प्रसंसा ,देखे रिपोर्ट
सुलतानपुर
कहते है जहाँ चाह वही राह की भावना प्रदर्शित करती जनपद की सामाजिक संस्था अंकुरण फॉउंडेशन इस लॉकडाउन में अपने सामाजिक कर्तव्यों का पूर्ण निर्वहन कर रही है इस संगठन ने चाहे वह लावरिश शवो का अंतिम संस्कार हो असहायों की सेवा हो रक्तदान शिविर का आयोजन हो जैसे कार्य हो पूरी तन्मयता के साथ विगत कई वर्षो से करती चली आ रही है ।
इसी दौरान कोरोना वायरस के दौरान हुए लॉक डाउन में जरूरतमन्दों को करीब 700 से अधिक परिवारों को राशन का वितरण किया इसी कड़ी में आज मंगलवार को सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो इसके लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया,जिसमे पूरी सावधानी के साथ संस्था के 10 सदस्यों ने बारी बारी से जाकर रक्तदान किया।डॉ आशुतोष ने बताया कि संस्था द्वारा अभी आगे भी हफ्ते में दो बार 10 लोग एक दिन में शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बारी- बारी से जाकर रक्तदान करेंगे।।
आज रक्तदान करने वाले में,, जितेंद्र श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, निशान्त सिंह, आयाम दीपक, सत्यम मिश्रा, दीपक जायसवाल, रजत कुमार, रीतेश रजवाड़ा, आरिफ खान, अमृता चित्रांशी रहे।।
वही आरिफ खान ने रोजा रहकर भी इस रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान किया जिनकी भूर भूर प्रसंसा की जा रही हैं।
संस्था के सदस्यों ने सभी से अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति निर्वहन की अपील की है।।
अंकुरण के योद्धाओं ने रक्त की पूर्ति के लिये लगाया रक्तदान शिविर
लावारिश सेवा,राशन वितरण, लावारिश शवो के संस्कार के साथ कर रहे है रक्तदान- महादान
आरिफ खान के रोजा रखने के दौरान भी रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान करने पर हो रही हैं भूर भूर प्रसंसा