सुलतानपुर-जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा मेहदिया तालाब का किया औचक निरीक्षण
प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 29 अप्रैल/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा आज विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम पंचायत बहलोलपुर के मेहदिया तालाब का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण समय तालाब की खोदाई करते हुए मौके पर लगभग 35 श्रमिक सोशल डिस्टेन्सिंग एवं मास्क व गमछा के साथ कार्य करते हुए पाये गये। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि तालाब का निर्माण लगभग 05 दिन में कार्य पूर्ण हो जायेगा। तालाब के चारो तरफ पेड़ लगे हुए थे। जिलाधिकारी ने कार्य से संतुष्ट होते हुए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि तालाब के चारो तरफ वृक्षारोपण द्वारा प्राकृतिक चाहार दिवारी का निर्माण कराया जाये, जिससे प्राकृतिक जल स्रोत का संचयन हो सके। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड दूबेपुर में एक नाले की भी खोदाई की जा रही है। यह नाला छरौली-दूबेपुर से होता हुआ गभड़िया नाला में मिलेगा। इसकी लम्बाई 600 मीटर है। इसमें 26 श्रमिकों को कार्य पर लगाया गया है। इस ब्लाक में जल संरक्षित कर इसे जलगाॅव के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसको शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देशित जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को दिये। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डाॅ0 संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय, सुल्तानपुर द्वारा जारी।