सुलतानपुर-इटभट्ठे पर छत्तीसगढ़ राज्य स्थित बिलासपुर जनपद के 69 श्रमिक बच्चों से मिली जिलाधिकारी,भोजन व्यवस्था के बारे में दिया दिशा निर्देश
प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 29 अप्रैल/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा आज विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम पंचायत दूबेपुर में अवस्थित फोर्टीन स्टार ब्रिक फील्ड ईट भट्ठे का औचक निरीक्षण किया गया। भट्ठे पर छत्तीसगढ़ राज्य स्थित बिलासपुर जनपद के 69 श्रमिक बच्चों सहित रहते हैं तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा श्रमिकों से भोजन व्यवस्था तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में पूंछ-ताॅछ की गयी। श्रमिकों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके खान-पान की कोई समस्या नहीं है और किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है। भट्ठा मालिक द्वारा समुचित व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर को निर्देशित किया कि यदि आवश्यक हो, तो इन सभी श्रमिकों को कम्युनिटी किचन सेन्टर से भी भोजन उपलब्ध कराया जाये और यदि पात्रता की श्रेणी में आते हैं, तो एन0जी0ओ0 के माध्यम से राशन भी उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि श्रमिकों का रजिस्टर में दर्ज श्रमिकों का क्रास वेरीफीकेशन कराया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में प्रिक्षा करने पर भट्ठा मालिक द्वारा बताया गया कि आवश्यकता के सापेक्ष कोयला की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिलाधिकारी द्वारा भट्ठा मालिक को आश्वस्त किया गया कि प्रकरण शासन के संज्ञान में लाकर सीधे ही समस्या का समाधान कराया जायेगा। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डाॅ0 संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय, सुल्तानपुर द्वारा जारी।