- Advertisement -

सुलतानपुर-पहले से पुलिस ने सजाई थी फील्डिंग,दौड़ा कर पकड़ लिया अन्तर्जनपदीय अभियुक्त को।

0 182

,अवैध तमंचे के साथ अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार,अपने टीम के साथ मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने की थी घेराबंदी,

पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख भागने की फिराक में था अभियुक्त,

- Advertisement -

थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने दौड़ाकर भरथी सरैया पुल के पास किया गिरफ्तार,

पड़ोसी जनपद के बीकापुर थाने में भी गंभीर धाराओं में अभियुक्त के खिलाफ है मुकदमा दर्ज

जनपद में भी चल रहा था वांक्षित,कूरेभार थाना क्षेत्र के धनपतगंज में आधी रात चिकित्सक पर हमला करने के मामले समेत पांच मुकदमे में अभियुक्त की लंबे समय से थी तलाश।

सुल्तानपुर -कोरोना वायरस महामारी में पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देश में लॉक डाउन का पालन करवाने व अपराध रोकथाम वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता, थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ला के कुशल नेतृत्व में थाने में दर्ज मुकदमे का अंतर जनपदीय अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे, क्षेत्र में गश्त पर निकले थानाध्यक्ष को मय मुखबिर जरिये मिली सूचना,अपने टीम के साथ मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने घेराबन्दी कर वांछित अभियुक्त विक्रम यादव पुत्र स्व हौसिला प्रसाद यादव निवासी खेतपालिया मौजा जोहन थाना बीकापुर जिला आयोध्या को किया गिरफ्तार,पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख भागने की फिराक में था गिरफ्तार अभियुक्त, थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने दौड़ाकर भरथी सरैया पुल के पास किया गिरफ्तार,थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस इस अभियुक्त की सरगर्मी से कर रही थी तलाश,थाने में कई गंभीर धाराओं में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा है दर्ज,पड़ोसी जनपद के बीकापुर थाने में भी गंभीर धाराओं में अभियुक्त के खिलाफ है मुकदमा दर्ज, क्षेत्र में लगातार सक्रिय गश्ती पर रहे थानाध्यक्ष के हत्थे चढ़ा अभियुक्त,गिरफ्तार अभियुक्त से 315 का अवैध तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस पुलिस ने किया है बरामद,गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला,उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार,कांस्टेबल सिराज हसन,बालगोविन्द यादव की रही अहम भूमिका।

- Advertisement -

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट


पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकट पर्यवेक्षण में थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 91/20 धारा 323/324/452/504/506/188/269 भा0द0वि0 धारा 3 महामारी अधीनियम व मु0अ0सं0- 109/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त विक्रम यादव पुत्र स्व0 हौसिला प्रसाद निवासी खेतपलिया मौजा जोहान थाना बीकापुर जनपद अयोध्या को सरैया भरथीपुर पुल के पास से अवैध कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

नाम पता अभियुक्त – विक्रम यादव पुत्र स्व0 हौसिला प्रसाद निवासी खेतपलिया मौजा जोहान थाना बीकापुर जनपद अयोध्या

बरामदगी -01 अदद अवैध कट्टा 315 बोर व जिन्दा कारतूस

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0- 81/20 धारा 323/504 भा0द0वि0 थाना बीकापुर जनपद अयोध्या
2- मु0अ0सं0- 296/18 धारा 307/504/506 भा0द0वि0 व 3/25 आर्मस एक्ट थाना कूरेभार सुलतानपुर
3- मु0अ0सं0- 504/18 धारा 302/34 भा0द0वि0 थाना बीकापुर जनपद अयोध्या
4- मु0अ0सं0 91/20 धारा 323/324/452/504/506/188/269 भा0द0वि0 व धारा 3 महामारी अधि0 थाना कूरेभार सुलतानपुर
5- 109/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कूरेभार सुलतानपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1- उ0नि0 महेन्द्र थाना कुरेभार जनपद सुलतानपुर
2- हे0का0 सिराज हसन कूरेभार जनपद सुलतानपुर
3- का0 बालगोविन्द यादव थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.