- Advertisement -

तीसरे फेज के पहले दिन ही अमेठी जनपद ग्रीन जोन से तब्दील हुआ यलोजोन में,एक कोविड पॉजीटिव की पुष्टी,DM SP ने दी पूरी जानकारी

0 241

https://youtu.be/Wleb3XGGVqA
तीसरे फेज के पहले दिन ही अमेठी जनपद ग्रीन जोन से तब्दील हुआ यलोजोन में,एक कोविड पॉजीटिव की पुष्टी,DM SP ने दी पूरी जानकारी

अमेठी

- Advertisement -

एंकर-खबर यूपी के अमेठी से है जहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लॉक डाउन फेज 3 के पहले दिन सोमवार को आम जनता को तीन चरणों में ढील देते हुए राहत प्रदान की है।प्रथम चरण में सुबह 7 बजे से 12 बजे तक सब्जी मंडी, द्वितीय चरण में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक व तृतीय चरण में दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे बाजार की दुकानें खुलेंगी।शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम को 7 बजे तक खुलेगी।मौके के जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी अरूण कुमार ने मीडिया को जानकारी दी।

- Advertisement -

बाईट-जिलाधिकारी अरुण कुमार अमेठी।

V/O- वही एसपी डॉ ख्याति गर्ग ने मीडिया को बताया कि धारा 144 जिले में लागू रहेगी। अमेठी भले ही ग्रीन जोन में है लेकिन जिले के बॉर्डर सील रहेंगे।अमेठी पुलिस सेवा सुविधा और सुरक्षा की मोटो से चल रही है।

बाइट-डॉ ख्याति गर्ग, एसपी अमेठी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.