- Advertisement -

भाजपा जिला अध्यक्ष की देखरेख में युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता संभालेंगे पांच दिनों तक कार्य

0 490

प्रवासी भाइयों को लंच पैकेट व जलपान उपलब्ध कराने का सिलसिला तेरहवें दिन भी रहा जारी,अगले पांच दिनों तक प्रवासी भाइयों की सेवा की कमान भाजपा जिला अध्यक्ष की देखरेख में युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता संभालेंगे

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं निर्देश पर विभिन्न प्रांतों व सुदूर क्षेत्रों से आ रहे प्रवासी भाइयों के लिए तेरहवें दिन भी पयागीपुर चौराहे पर “पैदल यात्री सहायता शिविर” के माध्यम से लंच पैकेट, जलपान एवं पानी आदि वितरित करने का सिलसिला जारी रखा ।आज सोमवार से भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा की देखरेख में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा की अगुवाई अगले पांच दिनों तक युवा मोर्चा के के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रवासी भाइयों को भोजन एवं जलपान उपलब्ध कराने की कमान संभालेंगे।

- Advertisement -

- Advertisement -

आज सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने घरों को वापस लौट रहे प्रवासी भाइयों के लिए लंच पैकेट वितरण का शुभारम्भ, युवा मोर्चा अध्यक्ष रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा, प्रवासी सहायता शिविर के जिला संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी, पूर्व जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा की उपस्थित में किया। प्रवासी भाइयों को लंच पैकेट एवं जलपान का वितरण भाजपा युवा मोर्चा के इसौली विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता दिलीप सिंह एवं वहां की युवा मोर्चा टीम के सौजन्य से किया गया। आज लगभग 800 पैकेट लंच पैकेट , जलपान एवं पानी का वितरण किया गया।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा की अगुवाई में युवा मोर्चा अनवरत पांच दिनों तक प्रवासी भाइयों को लंच पैकेट का वितरण करेंगा । इस दौरान जिला मंत्री आशीष सिंह रानू , युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रिंस सिंह एवं प्रवीण मिश्रा , नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल , भाजयुमो जिला मंत्री राजेश पांडे ,मण्डल अध्यक्ष दूबेपुर मनोज श्रीवास्तव , मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा बल्दीराय सुनील सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा बल्दीराय मुकेश अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष शिव नगर युवा मोर्चा अनिल मौर्य, आमोद विक्रम सिंह , संजय सोमवंशी , अनुराग पांडे ,अरुण सिंह सभासद, मंगरू प्रजापति , दिनेश चौरसिया , कुलदीप सिंह , सुनील मिश्रा आदि लोग प्रवासी भाइयों की सेवा में लगे रहें।

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री घनश्याम चौहान के संयोजन में पटेल चौक कादीपुर पर चलाए जा रहे प्रवासी पैदल यात्री सहायता शिविर के अंतर्गत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह विनोद सोनी और पान व्यवसाई प्रमोद उपाध्याय के सहयोग से 300 पैकेट लाई , दालमोट , बताशा, 300 पैकेट बिस्कुट , 500 पैकेट आधा लीटर पानी पाउच का वितरण प्रवासी भाइयों को किया गया। दिल्ली ,गुजरात और महाराष्ट्र से विभिन्न वाहनों के माध्यम से अपने घरों को वापस लौट रहे 500 प्रवासी बंधुओं को जलपान कराया गया। प्रवासी सहायता शिविर के माध्यम से डॉ अनूप गुप्ता , राजित राम ,आनन्द जायसवाल ,बृजेश सिंह चौहान , अजय सिंह हिमांकर ,अमृत लाल गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता प्रवासी भाइयों की सेवा में शिद्दत से जुटे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.