- Advertisement -

सुल्तानपुर-भाजपा नेता के ऊपर हुए जानलेवा हमले में फरार चल रहे आरोपी को कूरेभार पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 334

तमंचा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

सुल्तानपुर-भाजपा नेता के ऊपर जानलेवा में फरार चल रहे आरोपी को थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ला पुलिस टीम के साथ मुखबिर को सूचना पर थाना क्षेत्र के हरौरा बाजार के निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक से पूछताछ व तलाशी के दौरान युवक के पास से तमंचा व एक कारतूस वरामद हुआ।पूछताछ में युवक की पहचान लियाकत पुत्र मियादीन निवासी पांडेय का पुरवा,मजरे खारा के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज है।गिरफ्तार लियाकत ने अपने भाई शकील व दो अन्य साथियों के साथ भाजपा नेता जनार्दन प्रसाद द्विवेदी पुत्र कृष्ण द्विवेदी पर शनिवार को जानलेवा हमला करने की नियत से लाठी,डंडे ,कुल्हाड़ी व तमंचे से फायर कर मौके से फरार हो गया था।अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक महेंद्र कुमार,हेडकांस्टेबल सिराज हसन व कांस्टेबल प्रदीप यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।

- Advertisement -

- Advertisement -


[ थानाध्यक्ष की ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान जारी,अवैध तमंचे के साथ वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

सुल्तानपुर फ्लैश- पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश में वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाए जा अभियान में गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार,लगातार क्षेत्र में गश्त पर चल रहे थानाध्यक्ष को मय मुखबिर वांछित अपराधी की मिली सूचना,अपनी टीम के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष ने घेराबन्दी कर लियाकत पुत्र मियादिन निवासी पाण्डेय का पुरवा मौजा खारा थाना कूरेभार को हरौरा बाजार के पास से गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गिरफ्तार वांछित अभियुक्त से 315 बोर अवैध तमंचा सहित 1 जिन्दा कारतूस भी पुलिस ने किया बरामद, जानकारी मुताबिक थाने में लगभग दर्जन भर मुकदमे है गिरफ्तार अभियुक्त पर दर्ज,कई महीनों से इस वांछित अभियुक्त की पुलिस कर रही थी तलाश,थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला की सक्रियता से पकड़ा गया शातिर अपराधी, पूर्व में थाने के टॉप टेन सूची में शामिल 2 अपराधी को थानाध्यक्ष भेज चुके हैं जेल,लगातार अपराध पर अंकुश लगाने और वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में गश्त पर रहते है थानाध्यक्ष कूरेभार,आज की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला के साथ उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार,हेड कांस्टेबल सिराज हसन,कांस्टेबल प्रदीप यादव ने निभाई अहम भूमिका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.