- Advertisement -

अमेठी-लापता हुई सांसद का गांव गांव में लगा पोस्टर,

0 433

यूपी/अमेठी-सांसद स्मृति ईरानी से जनता का सवाल अमेठी में शुरू हुआ पोस्टर वार कोरोना महामारी से जूझ रहे लोग क्या आप सिर्फ कंधा देने ही आएंगी अमेठी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी सांसद चुनाव में राहुल गांधी से छीनी थी उनकी पारंपरिक सीट

पोस्टर में सांसद स्मृति ईरानी को लिखा गया

किसने लगवाया पोस्टर यह अभी पता नहीं चला

- Advertisement -

अमेठी में कोरोना महामारी वायरस का प्रकोप अमेठी जिले में जिस तरह उफान पर है यहां अभी तक 146 केस मिल चुके हैं इसी बीच अमेठी में सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ लोगों का आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।सोमवार को यहां कई क्षेत्रों में स्मृति ईरानी से कई सवाल करते हुए पोस्टर लगवाए गए हैं पोस्टर में केंद्रीय मंत्री को लापता सांसद लिखा गया है।हालांकि सांसद का पोस्टर किसने लगवाया अभी तक पता नहीं चल पाया है।

सोमवार को दोपहर अमेठी जिले के जामो ब्लाक के अतरौली व शाहगढ़ ब्लॉक के बहोरखा,प्राथमिक पाठशाला व आसपास के विद्युत के खंभों में केंद्रीय मंत्री व सांसद अमेठी स्मृति ईरानी की फोटो वाले पोस्टर चंपा दिखाई दिए पोस्टर में लिखा गया कि लापता सांसद से सवाल।

अमेठी से सांसद बनने के बाद साल भर में 2 दिन महज कुछ घंटों के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली सांसद अमेठी स्मृति ईरानी आज कोरोना महामारी के इस घड़ी में अमेठी की समस्त जनता बीमारी से भयभीत है हम नहीं कहते आप लापता हैं और आगे लिखा कि मैंने आपको ट्वीट के माध्यम से अंताक्षरी खेलते हुए देखा है हमने आपके माध्यम से एक आध व्यक्ति को लंच पैकेट वितरित करते हुए भी देखा है लेकिन अमेठी के सांसद होने के नाते आज इस विपरीत परिस्थिति में अमेठी की भोली-भाली जनता अपनी आवश्यकताओं और आई हुई परेशानी के लिए ढूंढ रही है।

विगत कई महीनों के परेशानियों के बावजूद यूं ही अमेठी की जनता को लावारिस छोड़ देना यह बतलाता है कि शायद अमेठी आपके लिए महज एक घूमने की जगह के सिवाय कुछ नहीं है।।

क्या अब आप अमेठी में कंधा देने ही आएगी।

2019 मई के महीने में सुरेंद्र सिंह बरौलिया के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता को सांसद अमेठी स्मृति ईरानी ने दिया था कंधा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.