- Advertisement -

सुलतानपुर-पचीस हजारी ईनामिया अभियुक्त समेत जनपद की पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 302

प्रेस नोट
थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा 25000 रु0 का ईनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निकट पर्यवेक्षण में थाना लम्भुआ में पंजीकृत मु0अ0सं0 298/2020 धारा 188/269/147/323/326/504/506/427/307/452 भा0द0वि व 7 सी0एल0ए एक्ट व मु0अ0सं0 299/2020 धारा 188/269/147/323/307/332/353/504/427 भा0द0वि व 7 सी0एल0ए एक्ट में वांछित व 25000रूपये के इनामिया बदमाश की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ वंश राज पाण्डेय मय फोर्स के साथ रात्रि गश्त व तलाश वांछित अपराधी में क्षेत्र में थे कि तभी खुनसेखपुर भट्ठा तिराहा के पास एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसे रुरकने के लिए कहा गया तो व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया । पुलिस टीम द्वारा हिक्मत अमली का प्रयोग कर व्यक्ति को पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति का नाम सुरजीत उर्फ सुजीत पुत्र गुरूदीन नि0 खुनशेखपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर जिसके पास से एक अदद देसी तमंचा 12 बोर व एक अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर का बरामद हुआ । अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 301/2020 धारा 188/269/307 भा0द0वि व 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –– सुरजीत उर्फ सुजीत पुत्र गुरूदीन नि0 ग्राम खुनशेखपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
बरामदगी– 01 अदद देसी तमंचा नाजायज 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 01 अदद खोखा

- Advertisement -

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.-प्रभारी निरीक्षक वंशराज पाण्डेय थाना लम्भुआ सुलतानपुर
2.उ0नि0 संजय यादव थाना लम्भुआ सुलतानपुर

  1. हेडका0 रमेश तिवारी थाना लम्भुआ सुलतानपुर
    4.का0 सुरेन्द्र कुमार भार्गव थाना लम्भुआ सुलतानपुर
    5.का0 आमोद मिश्रा थाना लम्भुआ सुलतानपुर
    6.का0 जहांगीर अली थाना लम्भुआ सुलतानपुर
    [03/06, 17:22] Pro Sel Sultanpur: प्रेस नोट

दिनांक 03.06.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

- Advertisement -

थाना कुडवार पुलिस द्वारा 02 अदद अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अरविन्द् कुमार पाण्डेय मय हमराही मु0अ0पसं0- 98/20 धारा 147/148/149/302/307/323/504/506 भाद0वि0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त 1- चन्द्रशेखर सिंह उर्फ विशाल सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी रवनिया पश्चिम थाना कुडवार 2- अजीत सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी नेवाजगढ थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को हसनपुर रेलवे क्रासिंग गुमटी के पास से * 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरादम हुआ * जिस सम्बंध में अभियुक्त चन्द्रशेखर के विरुद्ध मु0अ0सं0- 254/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट व अभियुक्त अजीत के विरुद्ध मु0अ0 सं0- 255/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
2- उ0नि0 राणा प्रताप सिंह थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
3- का0 पंकज थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
4- का0 सुरेन्द्र कुमार थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
5- का0बीरेन्द्र कुमार थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
6- का0 अजय यादव थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर

थाना लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा थाना हाजा में पंजीकृत मु0अ0सं0 298/2020 धारा 188/269/147/323/326/504/506/427/307/452 भा0द0वि व 7 सी0एल0ए एक्ट व मु0अ0सं0 299/2020 धारा 188/269/147/323/307/332/353/504/427 भा0द0वि व 7 सीए0ल0ए एक्ट में वांछित अभियुक्तगण को व0उ0नि0 दिलीप कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स व उ0नि0 संजय कुमार यादव मय फोर्स की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर बेलाही स्कूल के पास ग्राम बेलाही में घेराबन्दी करके मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1.रणधीर पुत्र गुरूदीन 2. मोनू पुत्र दुलार 3. मक्खन पुत्र फिरतू 4. मोनू उर्फ धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामकुमार 5.हनुमान पुत्र गोलई 6.रवि उर्फ हरिशंकर पुत्र सर्वजीत 7.धीरज कुमार पुत्र लल्लन समस्त नि0गण ग्राम खुनशेखपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को को गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –– 1.रणधीर पुत्र गुरूदीन 2. मोनू पुत्र दुलार 3. मक्खन पुत्र फिरतू 4. मोनू उर्फ धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामकुमार 5.हनुमान पुत्र गोलई 6.रवि उर्फ हरिशंकर पुत्र सर्वजीत 7.धीरज कुमार पुत्र लल्लन समस्त नि0गण ग्राम खुनशेखपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.-व0उ0नि0 दिलीप श्रीवास्तव 2.उ0नि0 संजय यादव

  1. हेडका0 रमेश तिवारी
    4.का0 अजय कुमार सिंह
    5.का0 उदय कुमार
    6.का0 जंहांगीर
    7.का0 सुरेन्द्र कुमार भार्गव
    8.का0 सुखनिधान सिंह यादव
    9.का0 आमोद मिश्रा

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कोतवाली नगर से 02. थाना धम्मौर से 01, थाना कुडवार से 05 , थाना हलियापुर से 03, थाना कुरेभार से 01, थाना गोसाईगंज से 11 , थाना जयसिंहपुर से 05, मोतिगरपुर से 01, थान करौदीकलां से 02 थाना कादीपुर से 05 , थाना अखण्डनगर से 07, थाना चांदा से 02 थाना लम्भुआ से 04 कुल 49 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.