सुलतानपुर-नेलोपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया नंदौली में पौधरोपण

0 292

नेलोपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया पौध रोपण

लगातार जारी है पौध रोपण का कार्यक्रम

सुल्तानपुर : बल्दीराय ब्लाक के नंदौली गांव में प्रगतिशील किसान जमील अहमद के प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आटा फ्लोर मिल परिसर में पौधरोपण किया गया। नेलोपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद पवार ने मसाला “दालचीनी लकड़ी” का पौध रोपण किया और लोगों को पौधा लगाने की अपील की।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पेड़ों से जीवन का आस्तित्व जुड़ा है। पेड़-पौधे होंगे तभी पर्यावरण सुरक्षित रह पाएगा। पर्यावरण की सुरक्षा से ही जीवन बच पाएगा। वर्तमान में तेजी से कम होते पेड़ों के कारण ही पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ा है। लिहाजा जल संकट के साथ-साथ मौसम में असमानता सामने आ रही है। यदि समय रहते लोग नही चेते तो आने वाला समय संकटपूर्ण होगा। बीडीसी जुनैद अहमद,मुनाब ,डब्लू,रामभवन, इजमामूल हसन,असरफ हसन, मुन्ना व डॉक्टर तौकीर अहमद सहित कई लोग पौध रोपण के दौरान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.