सुलतानपुर-20 जवानों की शहादत पर हिन्दू युवा वाहिनी ने सौंपा ज्ञापन
हिन्दू युवा वाहिनी ने सौंपा ज्ञापन
प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
ज्ञापन👇🏻👇🏻👇🏻
अत्यंत पीड़ादायक घटनाक्रम हमारे 20 जवानों ने अपनी शहादत देकर अपने 1 इंच जमीन को भी दूसरे देश में जाने नहीं दिया है उनकी शहादत बेकार ना जाए आज देश के हर नागरिक अपने देश की रक्षा करने में सक्षम है हमारा संगठन अपने देश की रक्षा व आन बान शान के लिए हमेशा अपने देश के साथ वह अपने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है आप आगे बढ़े हम आपके साथ हैं और यह आपसे अपेक्षा करते हैं कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नगर जिस तरह से चीन ने क्रमानुसार हमारे जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास किया है जैसेघटनाक्रम
◆’अक्साई चिन’ : 1962 में चीन ने कब्जा किया.
◆’काराकोरम पास’ : 1963 में चीन ने कब्जा किया.
◆’तीया पंगनक’ : 2008 में चीन ने कब्जा किया.
◆’चाबजी घाटी’ : 2008 में चीन ने कब्जा किया.
◆’डूम चेली’ : 2009 में चीन ने कब्जा किया.
◆’डेमजोक’ : 2012 में चीन ने कब्जा किया.
◆’राकी नूला’ : 2013 में चीन ने कब्जा किया.
◆’डोकलाम’ : 2017 में, चीन विफल.
◆’लिपुलेख’ : 2020 में, चीन विफल.
◆’पैंगांग तसो’ : 2020 में, चीन विफल.
◆’गैलवान घाटी’ : 2020 में, चीन विफल.
आज का जनमानस सब कुछ पैनी निगाह से देख रहा है अगर युद्ध की स्थिति बनती है तो हमारे संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता इस लड़ाई को आपके साथ लड़ने को तैयार है आप आगे बढ़े संघर्ष करें हम आपके साथ हैं