सुल्तानपुर-कादीपुर के अधेड़ की मौत का मामला,शमशान घाट पर शव जलाने का किया विरोध
सुल्तानपुर-कादीपुर के अधेड़ की मौत का मामला। मौत के बाद हुई जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि। कोरोना वायरस की जानकारी मिलते ही परिजनों ने शव लेने से किया इंकार। प्रशासन शव लेकर पहुंचा सार्वजानिक शमशान घाट। मोहल्लेवासियों ने शमशान घाट पर शव जलाने का किया विरोध। एसडीएम सीओ समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद। नगर कोतवाली के हथियानाला शमशान घाट का मामला