अमेठी-निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक,सीडीओ को सभी कार्यो की मॉनिटरिंग करने के दिये दिशा निर्देश

0 145

यूपी/अमेठी-निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक,सीडीओ को सभी कार्यो की मॉनिटरिंग करने के दिये दिशा निर्देश

चंदन दुबे की रिपोर्ट

कार्य की प्रगति में तेजी लाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक किया।

जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की विवरणवार समीक्षा की एवं संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को कार्य की प्रगति में तेजी लाकर जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से अब निरंतर निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली जा रही है, इसलिए समस्त कार्यदायी संस्थाएं अपने-अपने निर्माण कार्यों को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने समस्त कारदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में प्रवासी श्रमिकों को अधिक से अधिक जोड़ा जाए, जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को रोजगार सृजन की सूचना भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी गौरीगंज महात्मा सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.