स्थान-यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे
तारीख-25/06/2020
एंकर-कांग्रेस पार्टी ने पूरे जिले में सरकार के गलत नीतियों के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में पोल खोलो अभियान के तहत उपवास कार्यक्रम का हर जिले वार हर ब्लाक में शुरुआत की।पूरे प्रदेश मे काग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार महंगाई अन्य जनता समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक ब्लाक मे उपवास का कार्यक्रम रखकर सरकार द्वारा पेट्रोल,डीजल और कानून व्यवस्था के क्रिया कलाप पर विरोध जताया है। इसी कड़ी मे अमेठी संसदीय क्षेत्र के साथ साथ ब्लाक संग्रामपुर,अमेठी, भेटुआ, गौरीगंज,जामो, तिलोई अन्य ब्लाकों में भी इस कार्यक्रम को रखा गया।जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 69000 नौकरी मिलने वाली थी उसमें भाजपा द्वारा घोटाला हुआ है और पेट्रोल और डीजल के दाम में अधिक बढ़ोतरी से पूरा प्रदेश हैरान है इसलिए कांग्रेस पार्टी सरकार की भ्रष्टाचार भरी नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में पोल खोलो अभियान के तहत उपवास कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को ये संदेस देना चाहती है कि जिससे सरकार अपने रवैए को बदलकर गरीबो और असहाय लोगो के लिए कार्य करे।