KDNEWS एक लाख की रंगदारी मांगने पर बाजारशुक्ल पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0 171

@अमेठी-एक लाख की रंगदारी मांगने पर बाजारशुक्ल पु6लिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

तमंचे के बल पर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाले 4 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर बाज़ार शुक्ल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 तमंचा, 02 कारतूस 315 बोर व 01 तमंचा, 02 कारतूस 12 बोर बरामद करने में सफलता पाई है।

एसपी अमेठी के कड़े तेवर से अपराध करने वालों की जान अब सांसत में फंस गई है।जिले के हर थाने की पुलिस अब पूरी सक्रियता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपराधियों को किसी भी कीमत पर जेल की सलाखों के भीतर पहुंचाने में कोई गुरेज नहीं कर रही है।
मामला बाज़ार शुक्ल थाना क्षेत्र के किस्मत अली पुत्र नौशाद नि0 बरवनगढ़ मजरे महोना पश्चिम ने लिखित तहरीर 23 जून 2020 को थाने में देकर बताया था कि मैं कस्बा जगदीशपुर से सामान लेकर अपनी स्कार्पियो एमएच 46 जेड 4486 से वापस अपने घर जा रहा था कि तभी रबी उपाध्याय पुत्र सहदेव उपाध्याय नि0 फल्लू पाण्डेय का पुरवा मजरे महोना पूरब थाना बाजारशुक्ल अमेठी,शाहिद पुत्र फारुख अहमद नि0 निमिहा मजरे महोना पूरब थाना बाजारशुक्ल अमेठी, मोनू कश्यप पुत्र शिवनाथ नि0 मंगौली थाना जगदीशपुर अमेठी, विशाल पुत्र ईश्वरदत्त गुप्ता नि0 ग्राम लखनीपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ने महोना पावर हाउस के आगे गाड़ी रोकवा ली और उसे रोड के नीचे ले जाकर तमंचा लगाकर 01 करोड़ रुपयों की मांग की तब 30 लाख रुपये घर से लाकर देने का वायदा किया, रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।इस तहरीर के आधार पर थाना बाजारशुक्ल पर मु0अ0स0 126/20 धारा 386,188,269 भादवि पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई।इसी बीच मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना पुलिस द्वारा चारों अभियुक्तों को महोना बड़ी नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
सीओ मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

आपको बता दें कि इस समय एसपी डॉ ख्याति गर्ग द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से जिले के लोग अपराध से राहत महसूस कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.