KDNEWS,DM सुल्तानपुर की जनता से कीअपील,टिड्डी दल को भगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

0 186

@ सुल्तानपुर 26 जून/जिलाधिकारी सी इंदुमती ने अवगत कराया है कि आज प्रातः प्रतापगढ़ से एक टिड्डी दल जनपद सुल्तानपुर के करौदी कला विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांगर कला कलीमपुर शहाबुद्दीन पुर एवं चतुर्भुज पुर गांव में प्रवेश कर गया था जिसे प्रशासन ने कृषि विभाग के अधिकारियों एवं जनता के सहयोग से शोर करके भगा दिया जिससे टिड्डी दल का कुछ भाग जनपद जौनपुर की तथा कुछ भाग प्रतापगढ़ की सीमा में प्रवेश कर गया किंतु शाम को जानकारी मिली कि टिड्डी दल लंभुआ तहसील की ग्राम पंचायत शिवगढ़ अमारी तराए एवं शंभूगंज में पुनः प्रवेश कर गया है जिन्हें प्रशासन एवं कृषि विभाग के अधिकारियों तथा जनता के सहयोग से शोर कर भगाया जा रहा है तथा पुनः आने से रोकने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है जिलाधकारी ने सुल्तानपुर की जनता से अपील किया है कि किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है । जिला सूचना अधिकारी कार्यालय द्वारा जनहित में प्रसारित

Leave A Reply

Your email address will not be published.