KDNEWS जनपद के प्रतिभावान छात्र अंकुश दुबे को जिलाधिकारी ने दी बधाइयां एवं भेजा शुभकामना संदेश

0 317

@सुलतानपुर-जनपद के प्रतिभावान छात्र अंकुश दुबे को जिलाधिकारी ने दी बधाइयां एवं भेजा शुभकामना संदेश✍️✍️
सुल्तानपुर 27 जून /जिलाधिकारी सी० इन्दुमती ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर के छात्र अंकुश दुबे द्वारा564/600 अंक हासिल कर प्रदेश में 9वां तथा जनपद में प्रथम स्थान हासिल करने पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।

जिलाधिकारी ने जनपद के अन्य छात्रों को भी अंकुश दुबे से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने की नसीहत दी है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया है कि अपने बच्चों को अंकुश दुबे की तरह जनपद, प्रदेश एवं देश में स्थान हासिल करने हेतु प्रेरित करें।

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.