KDNEWS एकता परिवार परामर्श केन्द्र व चाइल्ड लाइन 1098के माध्यम से कोरॉना जागरूकता कार्यक्रम सम्पूर्ण
@सुल्तानपुर 26 जून । प्रताप सेवा समिति सुल्तानपुर द्वारा संचालित एकता परिवार परामर्श केन्द्र व चाइल्ड लाइन 1098के माध्यम से कोरॉना जागरूकता कार्यक्रम अमहट स्थित कांशीराम कालोनी में सम्पन्न हुआ।परिवार परामर्श की काउंसलर सरिता ने बच्चों को बिस्किट पौष्टिक आहार गोमा तथा महिलाओं को सेनेटरी पैड बितरण किया।
इस अवसर पर को काउंसलर सरिता ने परिवार परामर्श केन्द्र के उद्देश्य की जानकारी दी तथा कोबिड 19 से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार है सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो बिना देर किए जिला चिकित्सालय जा कर डाक्टर को दिखाये और जांच करवाये। चाइल्ड लाइन 1098की टीम मेम्बर रोली ने कहा कि किसी को कोई लावारिस बच्चा मिलें या किसी बच्चे को बंधक बना कर काम लिया जा रहा हो या किसी बच्चे के साथ शारीरिक मानसिक शोषण किया जा रहा हो ऐसी दशा में 1098 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके सूचित करें तुरंत उचित कार्रवाई होगी।
आनंद ने चाइल्ड लाइन के बारे मे जानकारी दी तथा लोगो से अपील किया की आप 1098पर फोन करे तथा बच्चो को सुरक्षा प्रदान करे।सुल्तानपुर में चाइल्ड लाइन का आफिस पाचो पीर न गोमती नगर में है जो चौबीस घंटे खुला रहता है।