KDNEWS किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में गैंगेस्टर के 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 204

https://youtu.be/eec4Ry-wnw0
KDNEWS किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में गैंगेस्टर के 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार– सुल्तानपुर पुलिस ने आज रविवार को गैंगेस्टर के मामले फरार चल रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन सभी के खिलाफ कई मामले दर्ज थे। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध असलहा और जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है।
दरअसल ये मामला है देहात कोतवाली क्षेत्र के पत्तीपुर जंगल के पास का। जहाँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो ये सभी किसी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे। पुलिस के अनुसार ये सातों गैंगेस्टर के आरोपी हैं और कई मामलों में वांछित चल रहे थे। पकडे गए लोगों में। पप्पू फ़कीर, गुप्प्ल, मोनू उर्फ़ मो शमीम, राजू उर्फ़ सराफतउल्ला, काजू उर्फ़ शरातउल्ला, अंसार, और महबूब शामिल हैं और सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी छुट्टा घूम रहे गोवंशों का वध कर उनके मांस की भी बिक्री करते रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध असलहा और जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल इन सभी को जेल भेजा जा रहा है।

बाइट-डॉ सतीश चंद्र शुक्ला-सीओ सिटी सुल्तानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.